लखनऊ,04.03.2017, प्रस्तुत है, रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे, आज दिन भर की प्रमुख खबरें-
मोदी का पहला रोडशो फ्लाप, तभी कर रहे हैं दूसरा रोड शो- अखिलेश यादव
सोनभद्र, उत्तर प्रदेश की जनता से भाजपा और बसपा दोनों से सावधान रहने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कल उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी का रोड शो फ्लॉप हो गया और इसी वजह से उन्हें दोबारा रोड शो करना पड़ रहा है। अखिलेश ने सोनभद्र मे एक चुनावी सभा में कहा कि दोबारा परीक्षा वही देता है जो फेल होता है। मोदी का एक रोड शो फेल हो गया इसलिए दूसरा कर रहे हैं, कितने रोड शो करेंगे?
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हम लैपटॉप और स्मार्टफोन की बात करते हैं लेकिन भाजपा वाले कब्रिस्तान और श्मशान की बातें कह रहे हैं। स्मार्ट फोन इसलिए दे रहे हैं ताकि आम जनता सरकार से सीधे जुड जाए। मोदी पर हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा, मिर्जापुर में प्रधानमंत्री कह गये कि हर चीज में रेट चलता है।
मोदी के रोड शो पर बोलीं मायावती-आक्रोशित जनता ने इन्हें अभी से सड़क पर ला दिया
लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों की लगातार हो रही हत्याओं से बेपरवाह होकर उत्तर प्रदेश विधानसभा की चुनावी राजनीति करते रहने का आरोप लगाते हुए इसकी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि आरएसएस ब्राण्ड की इस प्रकार की संकीर्ण राजनीति करने से क्या देश का वास्तविक भला कभी हो सकता है।
अमेरिका में आईटी इन्जीनियर के बाद अब एक गुजराती मूल के व्यापारी हरनीश पटेल की हत्या की खबर पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मायावती ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को इसका संज्ञान लेकर तत्काल उचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि विदेशों में रहने वाले लाखों भारतीयों में असुरक्षा की भावना समाप्त हो और वह भारतीय पासपोर्ट रखने पर गर्व का अनुभव कर सकें।
मोदी का वाराणसी रोड शो, बीजेपी की हताशा का संकेत है-शत्रुघ्न सिन्हा
लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी रोड शो, भाजपा के सहयोगी और केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के बाद अब भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के निशाने पर हैं। उन्होंने रोड शो को तामझाम बताते हुए कहा कि यह एक तरह की हताशा को दिखाता है।एक दिन पहले ही 4 मार्च को केंद्रीय मंत्री और एनडीए के सहयोगी दल आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और आज सीएम अखिलेश यादव ने भी रोड शो पर निशाना साधा था।
भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ”ये किसी किस्म की डेस्परेशन का भी संकेत देता है। ये कैसा डेस्परेशन है? अगर आप कॉन्फिडेंट हैं, आपके पास स्टार कैंपेनर्स हैं, जलेबी खाने वाले लीडर्स हैं तो तामझाम का क्या मतलब है?”
Agar aap confident hain, aapke paas star campaigners hain, jalebi khane wale leaders hain to taamjhaam ka kya matlab hai?: Shatrughan Sinha
— ANI (@ANI_news)
भाजपा ने यूपी में त्रिशंकु विधानसभा की अटकलों को किया खारिज
नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा की अटकलों को खारिज करते हुए दावा किया है कि पहली बार सपा और बसपा के पारंपरिक वोट भाजपा को मिल रहे हैं और वह स्पष्ट बहुमत के साथ उत्तरप्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। भाजपा ने कहा कि सपा के साथ कांग्रेस के गठबंधन के कारण अल्पसंख्यक मतों का बिखराव हुआ है और त्रिकोणीय मुकाबले की स्थिति बनने का स्पष्ट रूप से भाजपा को लाभ मिल रहा है।
एग्जिट पोल के प्रसारण-प्रकाशन पर निर्वाचन आयोग ने बढ़ायी रोक
लखनऊ, निर्वाचन आयोग ने एग्जिट पोल के प्रसारण व प्रकाशन पर लगायी गयी रोक को अब 09 मार्च तक बढ़ा दिया है। गौरतलब हे कि आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिन्ट मीडिया तथा अन्य किसी भी माध्यम से एग्जिट पोल के परिणामों के प्रसारण, प्रकाशन एवं प्रचार प्रसार पर रोक लगायी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि शनिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार 04 फरवरी 2017 की सुबह सात बजे से 08 मार्च 2017 की शाम साढ़े पांच बजे तक एग्जिट पोल के आयोजन तथा किसी भी तरह के परिणामों के प्रकाशन व प्रसारण पर लगी रोक को बढाकर अब 09 मार्च 2017 की शाम साढ़े पांच बजे तक कर दिया गया है।
राम मंदिर निर्माण के लिए सिर्फ 1 सप्ताह का ही समय चाहिए: प्रवीण तोगड़िया
मथुरा, विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने दावा किया कि राम मंदिर निर्माण का निर्णय एक सप्ताह में लिया जा सकता है। यह पूछे जाने पर कि केन्द्र सरकार के उदासीन रवैये को देखते हुए क्या विहिप राम मंदिर मामले में कदम उठाएगी, तोगड़िया ने कहा, करेंगे। वह यहां वृन्दावन के परिक्रमा मार्ग स्थित धाम में विहिप के प्रचार-प्रसार विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए आए थे। संवाददाताओं से वार्ता में उन्होंने भाजपा के एजेंडे में संवैधानिक तरीके से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण किए जाने के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मंदिर निर्माण के लिए केवल एक सप्ताह का ही समय चाहिए। उन्होंने कहा, आप जानना चाहेंगे, कैसे? सीधा सा रास्ता है यह निर्णय संसद में कानून बनाकर किया जा सकता है। इसके लिए सरकार को सिर्फ एक घण्टे का समय चाहिए।
उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का जिक्र करते हुए कहा, जब डोनाल्ड ट्रम्प ऐसा कर सकते हैं तो भारत सरकार क्यों नहीं कर सकती। उन्होंने तो एक सप्ताह में ही सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। फिर उनका आदेश अदालत में टिका या नहीं टिका, सवाल इस बात का नहीं है। उन्होंने तो अपनी इच्छा शक्ति जतला ही दी।
केंद्रीय कर्मचारियों के लिये खुशखबरी, बढ़ सकता है महंगाई भत्ता, जानिये कितना ?
नई दिल्ली, केंद्रीय कर्मचारियों के लिये एक बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार जल्द ही अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है. इससे लाभान्वित होने वालों मे, 50 लाख केन्द्रीय कर्मचारी और 58 लाख पेंशनभोगी होंगे. महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा इस महीने हो सकती है.
केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता दो से चार फीसदी तक बढ़ा सकती है. लेकिन महंगाई को देखते हुए लिए जा रहे इस फैसले लेबर यूनियनें खुश नहीं हैं. उनका मानना है कि महंगाई भत्ते में प्रस्तावित बढ़ोतरी कम है और इससे महंगाई पर ज्यादा असर नहीं होगा. कन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एंपलॉइज के अध्यक्ष के.के.एन.कुट्टी ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार के सहमति वाले फॉर्मूला के तहत महंगाई भत्ता दो प्रतिशत तक बढ़ेगा. यह एक जनवरी, 2017 से प्रभावी होगी.’’
और अधिक खबरों के लिये news85.in पर जाकर सारी खबरें पढ़ें-
आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-