Breaking News

समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे -29.03.2017

लखनऊ,29.03.2017,  प्रस्तुत है, रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे, आज दिन भर की प्रमुख खबरें-

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया, गृह-प्रवेश

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र के पहले दिन बुधवार को पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास में गृह प्रवेश किया। शपथ लेने के बाद से अभी तक वह वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ही रह रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, पांच कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आज सुबह कलश स्थापना के साथ नवरात्र की पूजा हुई। बताया जाता है कि पूजन में मुख्यमंत्री भी शामिल हुये। यह अनुष्ठान गोरखनाथ मंदिर के पुजारियों द्वारा कराई गई। मुख्यमंत्री ने,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

बाबा रामदेव ने योग को घर-घर पहुंचाने का काम किया है: सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि  बाबा रामदेव ने योग को घर-घर पहुंचाने का काम किया है। पीएम ने योग को पहचान दिलाने का काम किया है। योगी ये बातें राजधानी में हो रहे तीन दिवसीय योग महोत्सव के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होने बताया कि  योग के अभियान से बहुत बड़ी क्रांति आ सकती है। चेतन मन को जागृत करने का काम योग करता है। योग से कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। बाबा रामदेव ने योग को,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

यूपी मे बूचड़खानों पर कार्रवाई का अभियान, अब अन्य बीजेपी शासित राज्यों मे पहुंचा

नई दिल्ली, यूपी में योगी सरकार की बूचड़खानों और मीट की दुकानों पर सख्त कार्रवाई के बाद अन्य राज्यों में भी इसका असर देखा जा रहा है। बीजेपी शासित राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी मीट की दुकानों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। जहां राजस्थान के जयपुर में करीब 4 हजार अवैध दुकानों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं, वहीं हरियाणा मे नवरात्रों का हवाला देकर शिव सैनिकों ने मीट और चिकन की दुकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। बंद कराई गई दुकानों में ,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

जानिये, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्रियों सहित मंत्रियों को मिले आवास का पता

लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र के पहले दिन बुधवार को पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास में गृह प्रवेश किया। शपथ लेने के बाद से अभी तक वह वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ही रह रहे थे। योगी ने नवरात्र से एक दिन पहले दोनों उप मुख्यमंत्रियों समेत मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों के भी आवास आवंटित कर दिये थे। अधिकतर मंत्री भी नवरात्र के प्रथम दिन की पूजा करके आज अपने सरकारी आवास में गृह प्रवेश किये। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मेरे नाम की अटकलें गलत: आरएसएस प्रमुख, मोहन भागवत

नई दिल्ली,  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने आज उनके द्वारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने  की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने आज कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उनके नाम की मीडिया में जो अटकलें चल रही हैं वह सब बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि हमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में बहुत काम करना है और यदि ऐसा कोई प्रस्ताव भी आया तो मैं अस्वीकार कर दूंगा। उन्होंने कहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

पीएम मोदी ने सांसदों को दी, सोशल मीडिया पर सक्रिय होने की सलाह

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  का सोशल मीडिया के प्रति प्रेम एक बार फिर सामने आ गया। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में मिला सफलता के साथ ही गोवा और मणिपुर समेत इन चारों राज्यों में भाजपा के सत्ता पर काबिज होने के बाद से ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा सांसदों से रूबरू होकर उनके क्षेत्र में चल रहे विकास कार्य और केंद्रीय योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं। इस कड़ी में प्रधानमंत्री ने बिहार के सांसदों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

बाहुबली मुख्तार अंसारी का लखनऊ जेल से होगा स्थानान्तरण

लखनऊ,  मऊ सदर से विधायक एवं बाहुबली मुख्तार अंसारी को लखनऊ जेल से स्थानान्तरण किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। विधायक मुख्तार अंसारी के लखनऊ जेल से स्थानान्तरण के लिए प्रमुख सचिव कारागार देबाशीष पण्डा ने निर्देश दिए थे। इसके बाद से ही लखनऊ जेल प्रशासन स्थानान्तरण की तैयारियों में जुटा हुआ है। मऊ सदर से विधायक मुख्तार अंसारी को विधानसभा चुनाव से पहले लखनऊ में स्थानान्तरित किया गया था। उस वक्त मुख्तार अंसारी समाजवादी पार्टी से,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

साधु संतों को लोग भीख नही देते, मोदी जी ने तो मुझे सीएम बना दिया-योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि  साधु संतों को लोग भीख नही देते, मोदी जी ने तो मुझे सीएम बना दिया। योगी ये बातें राजधानी में हो रहे तीन दिवसीय योग महोत्सव के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होने बताया कि  मैं सीएम पद लेने से भागा नहीं। अगर पद नहीं लेता तो लोग कहते कि जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। अमित शाह ने अचानक सीएम बनने को कहा। उस समय मेरे पास 1 जोड़ी कपड़े थे। उसी के साथ मैं दिल्ली चला गया था। विधायकों ने मुझे अपना नेता चुना। उन्होंने आगे कहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

 योग बीमारियों को दूर कर, इच्छा शक्ति को प्रबल बनाता है: राज्यपाल राम नाईक

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि योग मन और शरीर दोनों को स्वस्थ रखता है। नियमित योगाभ्यास बीमारियों से दूर रखने सहित इच्छा शक्ति को प्रबल बनाता है। योग को धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए। राज्यपाल पतंजलि योग पीठ एवं भारत स्वाभिमान (न्यास) सहित अन्य संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बुधवार से शुरू हुए तीन दिवसीय उप्र योग महोत्सव कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

ऑस्ट्रेलिया में चक्रवाती तूफान से हजारों बेघर

सिडनी,  ऑस्ट्रेलिया में एक शक्तिशाली चक्रवाती तूफान डेबी की वजह से कई इलाकों के हजारों घरों में बिजली गुल हो गयी। प्रभावितों को मदद पहुंचाने के लिये सेना के जवानों को तूफान से प्रभावित इलाकों में लगाया गया है। इस शक्तिशाली तूफान की वजह से क्वींसलैंड में भूस्खलन हुआ है। कई इलाकों में बिजली और टेलीफोन के कनेक्शन कट जाने से राहत और बचाव कार्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तूफान से प्रभावित,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

 विस्तार से खबरें जानने के लिये ”news85 .in” पर जाकर पूरी खबरें पढ़ें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *