लखनऊ,06.03.2017, प्रस्तुत है, रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे, आज दिन भर की प्रमुख खबरें-
यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार थमा
लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित सात जिलों की 40 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार शाम चुनाव प्रचार थम गया। इस चरण में गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और जौनपुर में आठ मार्च को मतदान होगा। इस चरण के लिए सभी दलों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बसपा के 40, बीजेपी के 32, सपा के 31, कांग्रेस के नौ, रालोद के 21, राकांपा के पांच प्रत्याशी मुकाबले में हैं। सबसे अधिक 24 उम्मीदवार वाराणसी केंट सीट से मैदान में हैं जबकि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
पीएम नरेंद्र मोदी ने 2022 तक दो जरूरी काम पूरा करने का किया वादा
वाराणसी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले अपनी आखिरी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनके लिए गुजरात से आकर पूर्वांचल का प्रतिनिधि बनना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलने का वक्त आ गया है। वाराणसी के रोहनिया में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने यह बातें कही। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
काशी मोदी जी से कह रही है, आपने जो वादे किये थे, वह पूरे नहीं किए-राहुल गांधी
जौनपुर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां अपनी चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी जी की उम्र हो गई है, थकान हो गई है। मोदी जी सब कुछ स्वयं करते हैं। इसरो के लोगों ने रॉकेट भेजा, मोदी जी कहते हैं कि मैने भेजा। अमेरिका जाते हैं, ओबामा से गले मिलते हैं, सुषमा स्वराज जी से कहते हैं, तुम्हारी जरूरत नहीं है। तुम यहीं बैठो, मैं अमेरिका जा रहा हूं। प्रधामंत्री बेहद घमण्डी हो गए हैं। राजनाथ सिंह से कहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
मोदी ने बिजली को भी हिन्दू- मुसलमान बना दिया: अखिलेश यादव
जौनपुर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने बिजली को भी हिन्दू मुसलमान बना दिया और अगर उनका दिल्ली में मन ना लग रहा हो तो वह उनसे पद की अदला-बदली कर लें। अखिलेश ने यहां सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित रैली में कहा,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
मुलायम सिंह ने चुनाव के अंतिम चरण मे, समाजवादी पार्टी के पक्ष मे सभा कर चौंकाया
जौनपुर, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष मे प्रचार कर विपक्षियों को झटका दे दिया।जौनपुर जिले के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हए उन्होंने भाजपा पर ताबड़तोड़ हमला किया।उन्होंने अपने 34 मिनट के भाषण में सिर्फ भाजपा को ही निशाने पर रखा। मुलायम सिंह यादव ने कोलाहलगज बैजा रामपुर गांव में सपा सरकार के मंत्री पारसनाथ यादव के समर्थन मे चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होने मोदी का नाम लिए बिना ही कहा कि जनता को झूठ बोलने वालों से सावधान रहने की जरूरत है। मुलायम सिंह यादव ने कहा,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-
यादव शक्तिपीठ गढ़वाघाट आश्रम पहुंचकर, प्रधानमंत्री मोदी ने की गौ सेवा
वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरे दिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनाव प्रचार मे जुटे हुए हैं. सुबह प्रधानमंत्री मोदी गढ़वाघाट पहुंचे. वहां पर उन्होने आश्रम मे संतों से मुलाकात की. उनके साथ कुछ खास लोगों में भाजपा के महासचिव एवं राज्य सभा सांसद भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे। आश्रम में पहुंचते ही रुद्राक्ष की मालाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य और आध्यात्मिक स्वागत किया गया. इसके बाद पीएम मोदी ने आश्रम में गौसेवा की.लगभग 100 साल पुराने आश्रम में पहली बार पहुंचे मोदी ने आश्रम में गायों को केला, आटा-गुड़ और हरा चारा खिलाया. इसके बाद पीएम ने आश्रम के संस्थाक गुरुजी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए और ,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-