समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे -06.03.2017

लखनऊ,06.03.2017,  प्रस्तुत है, रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे, आज दिन भर की प्रमुख खबरें-

up-assembly-election-2017यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार थमा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित सात जिलों की 40 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार शाम चुनाव प्रचार थम गया। इस चरण में गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और जौनपुर में आठ मार्च को मतदान होगा। इस चरण के लिए सभी दलों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बसपा के 40, बीजेपी के 32, सपा के 31, कांग्रेस के नौ, रालोद के 21, राकांपा के पांच प्रत्याशी मुकाबले में हैं। सबसे अधिक 24 उम्मीदवार वाराणसी केंट सीट से मैदान में हैं जबकि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

modiपीएम नरेंद्र मोदी ने 2022 तक दो जरूरी काम पूरा करने का किया वादा

वाराणसी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले अपनी आखिरी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनके लिए गुजरात से आकर पूर्वांचल का प्रतिनिधि बनना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलने का वक्त आ गया है। वाराणसी के रोहनिया में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने यह बातें कही। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

rahul-gandhi (1)काशी मोदी जी से कह रही है, आपने जो वादे किये थे, वह पूरे नहीं किए-राहुल गांधी

जौनपुर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां अपनी चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी जी की उम्र हो गई है, थकान हो गई है। मोदी जी सब कुछ स्वयं करते हैं। इसरो के लोगों ने रॉकेट भेजा, मोदी जी कहते हैं कि मैने भेजा। अमेरिका जाते हैं, ओबामा से गले मिलते हैं, सुषमा स्वराज जी से कहते हैं, तुम्हारी जरूरत नहीं है। तुम यहीं बैठो, मैं अमेरिका जा रहा हूं। प्रधामंत्री बेहद घमण्डी हो गए हैं। राजनाथ सिंह से कहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

akhilesh-yadav_1488480115मोदी ने बिजली को भी हिन्दू- मुसलमान बना दिया: अखिलेश यादव

जौनपुर,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने बिजली को भी हिन्दू मुसलमान बना दिया और अगर उनका दिल्ली में मन ना लग रहा हो तो वह उनसे पद की अदला-बदली कर लें। अखिलेश ने यहां सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित रैली में कहा,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

mulayam-singh-yadavमुलायम सिंह ने चुनाव के अंतिम चरण मे, समाजवादी पार्टी के पक्ष मे सभा कर चौंकाया

जौनपुर, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष मे प्रचार कर विपक्षियों को झटका दे दिया।जौनपुर जिले के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हए उन्होंने भाजपा पर ताबड़तोड़ हमला किया।उन्होंने अपने 34 मिनट के भाषण में सिर्फ भाजपा को ही निशाने पर रखा। मुलायम सिंह यादव ने कोलाहलगज बैजा रामपुर गांव  में सपा सरकार के मंत्री पारसनाथ यादव के समर्थन मे चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होने मोदी का नाम लिए बिना ही कहा कि जनता को झूठ बोलने वालों से सावधान रहने की जरूरत है। मुलायम सिंह यादव ने कहा,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

modi-varanasi-gadwaghat_650x400_41488778833यादव शक्तिपीठ गढ़वाघाट आश्रम पहुंचकर, प्रधानमंत्री मोदी ने की गौ सेवा

वाराणसी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार तीसरे दिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनाव प्रचार मे जुटे हुए हैं. सुबह प्रधानमंत्री  मोदी गढ़वाघाट पहुंचे. वहां पर उन्होने आश्रम मे संतों से मुलाकात की. उनके साथ कुछ खास लोगों में भाजपा के महासचिव एवं राज्य सभा सांसद भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे। आश्रम में पहुंचते ही रुद्राक्ष की मालाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य और आध्यात्मिक स्वागत किया गया. इसके बाद पीएम मोदी ने आश्रम में गौसेवा की.लगभग 100 साल पुराने आश्रम में पहली बार पहुंचे मोदी ने  आश्रम में गायों को केला, आटा-गुड़ और हरा चारा खिलाया. इसके बाद पीएम ने आश्रम के संस्थाक गुरुजी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए और ,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

babri_बाबरी विध्वंस मामले में आडवाणी, जोशी सहित 13 नेताओं पर चल सकता है आपराधिक केस

नई दिल्ली,  अयोध्या में बहुचर्चित बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ ट्रायल में हो रही देरी पर चिंता जताई। सुप्रीम कोर्ट ने इस बात के संकेत दिए कि 13 बीजेपी और हिंदू संगठनों के नेताओं के खिलाफ बाबरी विध्वंस के मामले पर फिर से सुनवाई हो सकती है।बाबरी विध्वंस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत 13 नेताओं पर फिर से आपराधिक साजिश का मामला चल सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने ये संकेत देते हुए कहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

gurmehar-llमैं डरकर नहीं बैठी, अगले कदम की तैयारी में हूं- गुरमेहर

जालंधर, विवादों में फंसी गुरमेहर एक बार फिर हिम्मत जुटा लोगों के सवालों का जवाब दे कही है। लोग उसके नाम पर कई तरह कि ट्वीट कर रहे हैं जिसके बाद उसका कहना है कि मैं डरी नहीं हूं,न ही मेरे परिजनों ने मुझे डरना सिखाया। मैं सच के साथ हूं। उसने कहा कि जो देशभक्ति का राग अलाप रहे हैं,वे देशभक्त नहीं-इनका ने कोई देश है और न ही धर्म। असलियत तो ये है कि देशभक्ति का मुखौटा पहन पहन कुछ गुंडे व हत्यारे घूम रहे हैं। उसने कहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

gayatri-prajapatiमंत्री गायत्री प्रजापति को सुप्रीम कोर्ट से झटका, गिरफ्तारी पर रोक से इन्कार

नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार के मंत्री गायत्री प्रजापति को आज उस वक्त उच्चतम न्यायालय से झटका लगा, जब बलात्कार मामले में गिरफ्तारी पर रोक संबंधी उनकी याचिका न्यायालय ने खारिज कर दी। शीर्ष अदालत ने अपने पूर्व के आदेश में संशोधन करने से इन्कार करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी है और कानून अपना काम करेगा। प्रजापति ने गिरफ्तारी से बचने के लिए शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था। अखिलेश सरकार के मंत्री की दलील थी कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

lakhimpur khiri railway stationलखीमपुर खीरी में कर्फ्यू हटा, लौटी अमन शांति

लखीमपुर खीरी,  उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में विगत दिनों कुछ अराजक तत्वों द्वारा एक वीडियों वायरल करने से शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया था। जिसे काबू करने के लिए डीएम को कर्फ्यू तक लगाना पड़ा। प्रशासन, पीस कमेटी व आवाम की ओर से हुई पहल से बवाल को शांत कराया और एक बार फिर शहर में अमन शांति लौट आयी है। लगभग चार दिन पहले लखीमपुर खीरी में कुछ ऐसा हुआ कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

shaina nc1बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता को अश्लील मैसेज भेजने वाला, बीजेपी का ही कार्यकर्ता निकला

नई दिल्ली,  भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता शायना एनसी को अश्लील और भद्दे मैसेज भेजने वाले शख्स का पता लगा गया है। गंदे मैसेज भेजने वाले शख्स की पहचान वाराणसी के जयंत कुमार सिंह उर्फ सिंकू के रूप में हुई है। उसके भाजपा कार्यकर्ता होने का दावा किया जा रहा है। भाजपा नेत्री ने आरोपी शख्स के खिलाफ सख्स से सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी, ताकि इस तरह की हरकत करने वालों में कड़ा संदेश जाए। पिछले महीने फैशन डिजाइनर और भाजपा कार्यकारिणी की,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

Robert_Vadraदहेज हत्या के मामले में भारत का नंबर अव्वल है- रॉबर्ट वाड्रा

नई दिल्ली,  आगामी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रॉबर्ट वाड्रा ने देश से दहेज प्रथा खत्म करने का आह्वान किया है। वाड्रा ने अपने सोशल साइट पर टैग के एक पोस्ट में बताया है कि दहेज हत्या के मामले में भारत का नंबर अव्वल है। यह देश के लिए शर्म की बात है। उनके सपनों का अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस तो तब होगा, जब दहेज के लिए बलि चढ़ाई जाने वाली बहुओं की संख्या में कमी आएगी।,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

विस्तार से खबरें जानने के लिये ”news85 .in” पर जाकर पूरी खबरें पढ़ें-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button