Breaking News

समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे -07.03.2017

news buletan 85लखनऊ,07.03.2017,  प्रस्तुत है, रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे, आज दिन भर की प्रमुख खबरें-

upयूपी विधानसभा चुनाव : कल होगा अंतिम चरण का मतदान

लखनउ,  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के सातवें और अंतिम चरण के लिए सात जिलों की 40 सीटों पर कल मतदान होगा। इसी चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी शामिल है। नक्सल प्रभावित जिलों सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली के अलावा वाराणसी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाली सीटों पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी। सातों जिलों में कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं। मतगणना 11 मार्च को होगी।नक्सल प्रभावित दुद्धी, राबर्टसगंज और चकिया सीटों पर ,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

akhileshअखिलेश ने आलापुर सपा प्रत्याशी का किया प्रचार कहा- अबकी जनता बुआ को चने चबवा देगी

अंबेडकरनगर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोलते हुए आज कहा कि जिस व्यक्ति ने जिन्दा रहते अपनी मूर्ति लगवा ली हो, उससे विकास की उम्मीद कौन करेगा। साथ ही कहा कि इस बार प्रदेश की जनता मायावती को सही मायने में चने चबवा देगी। अखिलेश ने यहां एक चुनाव सभा में कहा, सुना है, अब (मायावती) कह रही हैं कि हम विकास करेंगे। जब मौका मिला था तो जिन्दा में मूर्ति लगवा ली थी। जिसने जिन्दा में मूर्ति लगवा ली हो, उनसे कौन उम्मीद करेगा कि मौका मिलेगा तो वह विकास करेंगी। उन्होंने कहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

congres1अमित शाह की धमकी से डरे हुए हैं प्रधानमंत्री मोदी : कांग्रेस

नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी अमित शाह की धमकी से डरे हुए हैं । इसीलिये वह अपने वाराणसी संसदीय क्षेत्र में तीन दिनों से डेरा डाले हुए थे।अमित शाह ने कहा है कि अगर सांसद दो-तीन सीट नहीं निकालते हैं तो वह जवाबदेह होंगे। यह बात कांग्रेस ने कही। विपक्षी दल ने यह भी आरोप लगाया कि वह पिछले दरवाजे से जन विरोधी निर्णय कर रहे हैं ताकि कुछ लोगों को फायदा मिल सके और उनकी सरकार को गवर्नमेंट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड करार दिया। पार्टी प्रवक्ता अजय कुमार ने कहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

modi bhemआध्यात्म भारत की ताकत है, यह प्रक्रिया जारी रहनी चाहिए : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि आध्यात्म भारत की ताकत है और दुर्भाग्य से कुछ लोग इसे धर्म से जोड़ देते हैं।भारत योगदा सत्संग समाज :वाईएसएस: के शताब्दी वर्ष समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आध्यात्म की यात्रा की दिशा में योग पहला कदम है ।मोदी ने कहा कि विश्व भारत की तुलना उसकी आबादी, जीडीपी या रोजगार दर के आधार पर करता है लेकिन दुनिया ने भारत के अध्यात्म को न कभी जाना और न ही उसे मान्यता दी ।उन्होंने कहा,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

sadhna-yadavमुलायम सिंह की पत्नी साधना यादव ने खोले, कई चौंकाने वाले दिल के राज….

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव ने कई चौंकाने वाले दिल के राज उजागर कियें हैं. एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में साधना ने तमाम पारिवारिक और राजनैतिक रहस्योदघाटन किये. पिछले दिनों परिवार में मचे कलह के दौरान साधना यादव पर लगे आरोपों को लेकर साधना ने कहा, “परिवार में जो कुछ भी हुआ काफी दुखद था. मैं इसके लिए किसी पर दोषारोपण नहीं करना चाहती. लेकिन झगड़े के लिए मुझे जिम्मेदार बताना गलत है.”  उन्होने बताया कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

akhilesh-maya-1461825943अखिलेश यादव ने, मायावती को चाय पर घर ‘बुलाया’

नई दिल्ली, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीएसपी मुखिया मायावती को 11 मार्च से पहले, मायावती को चाय पर घर ‘बुलाया’ है. अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कहा कि हम चाहते हैं कि 11 तारीख से पहले बुआ जी एक बार चाय पर घर आएं. आज सीएम अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई मुद्दों पर खुल कर बात की. अखिलेश ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरी बुआ के बारे में कुछ ना कहना. हम तो बुआ के बारे में इतना जानते हैं जो भी उनके पास जाता है घुटनों पर रेंगते हुए जाता है. बिना चढ़ावे के वहां से कोई प्रसाद नहीं मिलता. उन्होंने ऐसे,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

gayatri_prajapatiएसटीएफ ने प्रजापति के दो और सहयोगी नोएडा से पकडे

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स :एसटीएफ: ने बलात्कार के आरोपी फरार मंत्री गायत्री प्रजापति के दो सहयोगियों को नोएडा से आज गिरफ्तार किया। दोनों ही बलात्कार मामले के सह आरोपी हैं। अपर पुलिस महानिदेशक :कानून व्यवस्था: दलजीत चौधरी ने  कहा, ‘‘दो ओर आरोपियों को नोएडा से एसटीएफ ने पकडा है। उनके नाम अशोक तिवारी और अशीष शुक्ला है। दोनों को नोएडा से लखनउ लाया गया है और पूछताछ की जा रही है।’’ उन्होंने बताया कि ,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

atsलखनऊ में एटीएस ने घेरा संदिग्ध आतंकी को, पुलिस की गोली से हुआ घायल

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश विधानसभा के सातवें और अंतिम चरण के मतदान से कुछ ही घंटे पहले राजधानी लखनऊ के एक घनी आबादी वाले क्षेत्र में आतंकवाद रोधी दस्ते :एटीएस: और पुलिस ने एक संदिग्ध आतंकी को घेर लिया है।  पुलिस की गोली लगने से आतंकी घायल हो गया है। आपरेशन लगभग समाप्त हो गया है। घायल आतंकी को पुलिस एम्बुलेंस से ले जाने की तैयारी कर रही है। अपर पुलिस महानिदेशक :कानून व्यवस्था: दलजीत चौधरी ने बताया, ‘‘आपरेशन अभी चल रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस को राज्य में संदिग्ध आतंकियों की संभावित मौजूदगी की सूचना मिली थी।’’ उन्होंने कहा कि,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

trainभोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में ब्लास्ट, कई लोग घायल

भोपाल, ब्लास्ट भोपाल-उज्जैन 59320 पैसेंजर में एक मोबाइल में ब्लास्ट हुआ जिसकी छानबीन की जा रही है। यह ब्लास्ट शाजापुर के कालापीपल के पास हुआ है। सभी आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं। मध्य प्रदेश के शुजालपुर में चलती ट्रेन में धमाका होने से सनसनी मच गई. इस हादसे में कुछ यात्रियों के घायल होने की खबर हैं. ब्लास्ट की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. जानकारी के अनुसार, भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ( ट्रेन नंबर 59320) उज्जैन की तरफ जा रही थी. रास्ते में ट्रैक पर जोर का धमाका हुआ. यह धमाका,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

malayaकरोड़ों लूटने वाले मजे कर रहे और 5 साड़ी चुराने वाले को जेल: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करने के दौरान कारोबारी विजय माल्या का नाम लिए बगैर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि 5 साड़ी चुराने वाले को तो एक साल की कैद दी गई है जबकि करोड़ों लूटने वाले मजे कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी एक साड़ी चोर की पत्नी की याचिका पर सुनवाई करते हुई कही। जानकारी मुताबिक सीएच एलिया नाम के एक शख्स को एक साल पहले हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था। उसे बिना ट्रायल के जेल में डाल दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

kalika-parsadमशहूर लोक गायक कालिका प्रसाद का सड़क दुर्घटना में निधन

बर्धमान (कोलकाता),  मशूहर बंगाली लोक संगीत गायक कालिका प्रसाद भट्टाचार्य का आज सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। घटना पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के पलसित में हुयी। उनकी उम्र 56 वर्ष थी। जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भट्टाचार्य अपने बांगला बैंड दोहर के चार सदस्यों के साथ एसयूवी में बर्धमान जिला जा रहे थे । एनएच 2 पर एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी और उनकी गाड़ी उथले पानी में जा गिरी। अधिकारी ने बताया कि भट्टाचार्य को उनके साथियों,आगे पढ़ने के लिये क्लिक करें-

 विस्तार से खबरें जानने के लिये ”news85 .in” पर जाकर पूरी खबरें पढ़ें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *