लखनऊ,20.04.2017, प्रस्तुत है, रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे, आज दिन भर की प्रमुख खबरें-
मायावती ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी का रुतबा घटाया..
लखनऊ, विधान सभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी संगठन में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। लेकिन इसमे सबसे बड़ा नुकसान पार्टी के मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी का हुआ है। मायावती ने पार्टी मे नसीमुद्दीन सिद्दीकी का रुतबा घटा दिया है। सूत्रों के मुताबिक, नसीमुद्दीन सिद्दीकी को सभी प्रमुख पदों से हटा दिया गया है। हालांकि बसपा से अभी इसकी पुष्टि नही हुई है। बसपा पदाधिकारियों की समीक्षा में यह निकल कर आया कि,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..
यूपी- पूर्व ओएसडी के ठिकानों पर छापा, 10 करोड़ नकद, 10 किलो सोना मिला
नई दिल्ली , आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश के एक वरिष्ठ नौकरशाह के परिसरों की तलाशी के बाद आज 10 करोड़ रूपये नकद और तकरीबन 10 किलोग्राम सोना बरामद किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आयकर अधिकारियों ने यहां पास नोएडा में नोएडा प्राधिकरण के एक पूर्व ओएसडी के,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..
बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव की पत्नी ने दिया बड़ा बयान
रेवाड़ी, जवानों को दिये जाने वाले खाने की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाने वाले सीमा सुरक्षा बल के जवान तेज बहादुर यादव की बर्खास्तगी पर उनकी पत्नी शर्मिला यादव ने गहरी नाराजगी जताई है। बर्खास्त जवान की पत्नी ने कहा कि मेरे पति का कोर्ट मार्शल पूरी तरह से एकतरफा कार्रवाई है, ऐसे में कोई मां अपने बेटे को फोर्स में नहीं भेजेगी। शर्मिला यादव ने कहा- ‘मेरे पति तेज बहादुर ने तो बीएसएफ में खराब खाने की बात को उठाया था जो,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..
बिगड़ी कानून व्यवस्था पर सख्त हुये योगी, पुलिस को निर्देश- कार्यप्रणाली बदलें
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून के राज को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए पुलिस को नसीहत दी है कि वह अपनी कार्यप्रणाली और व्यवहार में बदलाव लाये ताकि जनता को सुरक्षा महसूस हो। भ्रष्टाचार निवारण संगठन की कार्यप्रणाली से योगी नाराज हुए। उन्होंने कहा कि इसका पुनर्गठन हो और भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए जनता को एक टोल फ्री नंबर मुहैया कराया जाए। योगी ने कहा, ,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोतीलाल वोरा और हुड्डा से, प्रवर्तन निदेशालय ने की पूछताछ
नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय ने वर्ष 2005 में पंचकुला में नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र के प्रकाशक एजेएल को एक प्लॉट के आवंटन में कथित अनियमितताओं के मामले में धन शोधन की जांच के संबंध में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा से पूछताछ की। अधिकारियों ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वोरा से दो दिन पहले यहां उनके आवास पर पूछताछ की गई और,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..
तीन तलाक पर, सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रखेगी, यूपी सरकारः मंत्री रीता बहुगुणा
लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार तीन तलाक के मुददे पर मुस्लिम महिलाओं की राय के आधार पर उच्चतम न्यायालय में उनका पक्ष रखेगी। प्रदेश की महिला एवं परिवार कल्याण मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, हमारा संविधान भी नागरिकों को समान अधिकार देता है। तीन तलाक मुस्लिम महिलाओं के लिए कष्टप्रद है। उत्तर प्रदेश सरकार मुस्लिम महिलाओं की राय के आधार पर सर्वोच्च न्यायालय में उनका पक्ष रखेगी। उन्होंने कहा कि,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..
आतंकी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई, चार संदिग्ध आतंकवादी सहित नौ गिरफ्तार
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते ने पांच राज्यों की पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में आज अलग-अलग स्थानों से चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया तथा पांच को हिरासत में ले लिया। प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पांच राज्यों की पुलिस के साथ चलाये गये संयुक्त अभियान में मुम्बई, जालंधर, नरकटियागंज , बिजनौर तथा मुजफ्फरनगर में छापेमार कार्रवाई में चार लोगों को दहशतगर्दाना साजिश रचने के आरोप में ,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..
योगी के मंत्री ने किया दिव्यांग को बेइज्जत, कहा- लूला-लंगड़ा क्या सफाई करेगा
लखनऊ, विकलांग विकास विभाग का नाम बदलकर दिव्यांग जन सशक्तीकरण विभाग रखने के योगी आदित्यनाथ सरकार के फैसले के कुछ ही दिन बाद राज्य के एक वरिष्ठ मंत्री ने एक दिव्यांग कर्मचारी के लिए अपमानजनक टिप्पणी कर दी। खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने विभाग के डालीबाग स्थित कार्यालय में बुधवार को निरीक्षण के दौरान उक्त अपमानजनक टिप्पणी एक दिव्यांग संविदाकर्मी पर की। मंत्री को कहते सुना गया,,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..
गुजरात, हिमाचल चुनावों में सभी केंद्रों पर होंगी वीवीपीएटी मशीनें
नई दिल्ली, चुनाव आयोग को जुलाई तक 30 हजार नयी वीवीपीएटी मशीनें मिल जाएंगी ताकि इसका वर्तमान स्टाक इस स्तर तक पहुंच जाए कि यह इस वर्ष के अंत में होने वाले गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में सभी मतदान केन्द्रों में इन मशीनों को लगाने की स्थिति में आ जाए। आयोग के एक अधिकारी ने बताया, हमारे पास 53500 वीवीपीएटी मशीनें हैं। हमें 30 हजार मशीनें मिलेंगी। गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों में,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..
पेशेवर अपराधियों और माफियाओं के साथ, जेल मे न हो कोई रियायत- सीएम योगी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शातिर अपराधियों के साथ कोई रियायत नहीं बरतने की हिदायत देते हुए कहा है कि जो भोजन सामान्य कैदी को दिया जाता है, वही पेशेवर अपराधियों और माफियाओं को भी मिले। योगी ने बुधवार देर रात कारागार विभाग के प्रस्तुतिकरण के अवसर पर कहा, शातिर अपराधियों के साथ कोई रियायत न हो। उन्हें चिकित्सा के बहाने किसी प्रकार की ,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..
कालाधन की घोषणा करने वाले, अब 30 अप्रैल तक पैसा जमा करा सकेंगे
ई दिल्ली, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण जमा योजना के तहत अपनी अघोषित आय की घोषणा करने वालों को सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक ने 30 अप्रैल तक राशि जमा करने की अनुमति प्रदान की है, बशर्ते वे 31 मार्च तक इसकी घोषणा कर चुके हों और कर व जुर्माना जमा करा चुके हों। इस योजना में चार साल तक कोई ब्याज नहीं मिलेगा। रिजर्व बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह विस्तार बैंकों को भी दिया गया है ताकि वे रिजर्व बैंक की ई-कुबेर प्रणाली पर 30 अप्रैल तक ब्यौरे को अपलोड कर सकें। उल्लेखनीय है कि,आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें…………..