लखनऊ, समाजवादी पार्टी की विधान परिषद सदस्य डॉ० सरोजिनी अग्रवाल ने विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. सरोजिनी अग्रवाल ने अपना इस्तीफा विधान परिषद अध्यक्ष को सौंप दिया है. सपा एमएलसी के बीजेपी मे शामिल होने की संभावना है.
लंबे अरसे से समाजवादी पार्टी से जुड़ी, डॉ० सरोजिनी अग्रवाल ने अचानक विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देने का निर्णय ले लिया. डॉ० सरोजिनी अग्रवाल मेरठ से दोबारा 2015 मे एमएलसी हुयी हैं. सरोजिनी अग्रवाल पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां व शिवपाल यादव की नजदीकी मानी जाती हैं.
वैश्य बिरादरी से ताल्लुक रखने वाली डॉ सरोजिनी अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं . वह काफी समय से समाजवादी पार्टी से जुड़ी हुई हैं तथा पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव जैसी जिम्मेदारी भी निभा चुकी हैं। इनके अलावा जिला पंचायत में उनके परिवार का दबदबा रहा। वह स्वयं और उनके जेठ दयानंद गुप्ता जिला पंचायत अध्यक्ष रहे हैं.
इससे पूर्व, सपा के दो एमएलसी बुक्कल नवाब और यशवंत सिंह भी विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी मे शामिल हो चुकें हैं. बीएसपी के भी एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह भी इस्तीफा देकर बीजेपी मे शामिल हो चुकें हैं. इसप्रकार डॉ० सरोजिनी अग्रवाल चौथी एमएलसी हैं जो विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी मे शामिल होंगी.