नई दिल्ली, नोटबंदी को लेकर संसद में लगातार जारी हंगामे के बीच गुरुवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पहुंचे शिष्टमंडल से हुई मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कथित रूप से कहा, “हमें हमेशा इसी तरह मिलते रहना चाहिए…”
राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के अपने व्यापक दौरे का हवाला देते हुए किसानों के लिए कर्ज़माफी की मांग की. बैठक के समाप्त होने पर लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी के जवाब में कहा, “भले ही हमारे दिल न मिलें, कम से कम एक साथ काम करते हुए हाथ तो मिला ही सकते हैं…”संसद में हुई इस मुलाकात से दो ही दिन पहले राहुल गांधी ने दावा किया था कि उनके पास प्रधानमंत्री के खिलाफ ‘व्यक्तिगत भ्रष्टाचार’ के सबूत हैं, जिनसे उनके होश उड़ जाएंगे.