लखनऊ, समाजवादी पार्टी को आज अपना नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया। आज समाजवादी पार्टी के 8 वें राज्य सम्मेलन मे निर्वाचक अधिकारी रामगोपाल यादव ने यूपी के नये प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की।
कहीं से भी देखें समाजवादी सम्मेलन की कार्यवाही, सीधे प्रसारण की हाईटेक व्यवस्था
स्व०मोहन सिंह की पुण्यतिथि पर, अखिलेश यादव का नकली समाजवादियों पर बड़ा हमला
आज समाजवादी पार्टी के 8 वें राज्य सम्मेलन की शुरुआत लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में हुई। कार्यक्रम की शुरुआत समाजवादी झंडे को लहराकर की गयी. तत्पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। 8 वें राज्य सम्मेलन कार्यक्रम की शुरूआत प्रो. राम गोपाल यादव ने की। सपा के 15 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि इस सम्मेलन हिस्सा ले रहे हैं।
मुलायम सिंह और शिवपाल के नये ठिकाने का हुआ खुलासा ?
जसवंतनगर रामलीला मैदान में, ये क्या बोल गये शिवपाल यादव ?
राज्य सम्मेलन के निर्वाचक अधिकारी रामगोपाल यादव ने प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा करते हुए कहा कि किसी अन्य का नाम नहीं होने की वजह से नरेश उत्तम को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया है। नरेश उत्तम पटेल को पुन: उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष घोषित किया। उन्हें पांच साल के लिए अध्यक्ष चुना गया है।
दोषी सांसदों और विधायकों के बचाव में उतरी मोदी सरकार, सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा
कुलदीप यादव की ऐतिहासिक हैट्रिक की बदौलत, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
नवनिर्वाचित प्रदेश नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि जनता का विश्वास सपा व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समर्थन में बढ़ा है। इसका प्रमाण प्रदेश में बढ़ रही सदस्यता संख्या है। उन्होंने प्रदेश का अध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी के कार्यकताओं व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का आभार प्रकट किया।
नेता और अभिनेता की हुई खास मुलाकात, जल्द फूट सकता है राजनीतिक बम
महिलाओं को आरक्षण दिलाने के लिए सोनिया गांधी ने उठाया ये बड़ा कदम
नरेश उत्तम पटेल ने भाजपा की केन्द्र सरकार व योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में अशांति का माहौल है। सत्ता के दुरुपयोग से जनता त्रस्त है। देश में बीजेपी की सरकारों ने हर वर्ग को पीड़ा पहुंचायी है। छात्र, महिला व व्यापारी प्रताड़ित किये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संविधान के अनुसार नहीं चलते हैं।