समाजवाद का मतलब सबको साथ लेकर चलना है-मुलायम सिंह यादव

MulayamSinghलखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवाद का मतलब सबको साथ लेकर चलना है, देश की एकता, सामाजिक एकता के लिए भेदभाव नहीं होना चाहिए। देश की एकता के लि‍ए साम्प्रदायिक भेदभाव दूर करना होगा। अमीर-गरीब के बीच की खाई पटनी चाहिए। मुलायम सिंह यादव  खुद पर लिखी गई पुस्‍तक का विमोचन करने के लिए एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि देश के सामने बहुत गंभीर समस्या है, यहां पर गरीबी अमीरी की खाई है। उन्होंने कहा कि आजादी के समय गरीबी-अमीरी की खाई थी लेकिन आज उससे ज्यादा है। आज ये हालत है कि लोग भूख से मर रहे हैं और भूख के कारण लोग आत्महत्या कर रहे हैं। गरीबी अमीरी के कारण अमीर को सम्मान और गरीब को अपमान मिल रहा है।

मुलायम ने यूपी पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान में पानी, सड़क, पत्थर और लकड़ी कहीं भी ज्यादा है तो वह सबसे ज्यादा यूपी में है। मुलायम ने कहा कि हमारे पास सब कुछ होने के बावजूद भी हम पीछे हैं. इसके लिए हमें सोचना पड़ेगा। हम इसलिये पीछे हैं क्योकिं हमारे यहां लोगों की इच्छाशक्ति नहीं है।

Related Articles

Back to top button