Breaking News

समाज को शिक्षित बनाने में महिलाओं की भूमिका अहम: न्यायधीश

भदोही, शिक्षित समाज ही देश के समृद्धि की रीढ़ बताते हुये इलाहाबाद उच्च न्यायालय की न्यायधीश मंजू रानी चौहान ने कहा कि महिलायें समाज को शिक्षित बनाने में अहम भूमिका अदा कर सकती हैं।

न्यायधीश ने रविवार देर शाम यहां आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि शिक्षित समाज से देश का गौरव बढ़ता है। ग्रामीण प्रतिभाएं किसी भी बड़े शहर से किसी भी मायने में पीछे नहीं हैं। अभिभावकों को बच्चों के प्रति सावधान करते हुए उन्होंने कहा “ हमें बच्चों के भविष्य व लक्ष्य के प्रति हमेशा जागरूक रहना चाहिए। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि केंद्र व प्रदेश के हर क्षेत्रों में ग्रामीण प्रतिभाएं कूट-कूट कर देशभक्ति की भावना जागृत कर रही हैं। जो आने वाले समय में एक मिसाल बन कर समाज के हर वर्ग को शिक्षित बनाने में अहम भूमिका निभाएगीं।”