सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करनी चाहिये: धर्मेंद्र यादव

अयोध्या, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद धर्मेन्द्र यादव ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करनी चाहिये।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए श्री यादव ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार को पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिये। पूरा देश उनके साथ है।

उन्होंने जातीय जनगणना पर कहा कि केन्द्र सरकार ने जातीय जनगणना की घोषणा की है, हम इसका समर्थन करते हैं और उम्मीद करते हैं कि जातीय जनगणना में हेराफेरी नहीं होगी।

‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह केन्द्र सरकार की तानाशाही है। षड्यंत्र का एक और हिस्सा है, यह पूरी तरह से गैर संवैधानिक है। किसान नेता राकेश टिकैत की पगड़ी उछालने पर उन्होंने कहा कि श्री टिकैत की पगड़ी नहीं बल्कि पूरे किसान परिवार का अपमान हुआ है। जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वाले पगड़ी उछाल रहे हैं वहीं समाजवादी पार्टी के लोग जाकर उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मान करने का भी काम कर रहे हैं।

सांसद यादव अमेठी में सपा नेता के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दिल्ली जाने के लिये अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचे थे।

इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय उर्फ पवन, जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव के साथ तमाम समाजवादियों ने उनका भव्य स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button