Breaking News

सरकार सच बोलने वालों को परेशान कर रही है: महबूबा मुफ्ती

श्रीनगर, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि भारत सरकार ढिठाई से ‘सच बोलने वालों’ को परेशान कर रही है।

महबूबा मुफ़्ती नयी दिल्ली और मुंबई में बीबीसी ब्यूरो में आयकर अधिकारियों द्वारा की गई छापामारी पर प्रतिक्रिया दे रही थीं। यह छापेमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर बीबीसी की दो डॉक्यूमेंट्री आने के बाद बड़े पैमाने पर उत्पन्न हुए विवाद के कुछ हफ्तों बाद की गई है।
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीबीसी कार्यालय पर छापेमारी का कारण और प्रभाव बहुत स्पष्ट है।

उन्होंने ट्वीट करके कहा, “बीबीसी कार्यालय पर छापे का कारण और प्रभाव बहुत स्पष्ट है कि भारत सरकार सच बोलने वालों पर बेशर्मी से कार्रवाई कर रही है। चाहे वह विपक्षी दल के नेता हों, मीडिया हो, कार्यकर्ता हों या कोई अन्य हो। रास्ते बंद हैं और सच्चाई के लिए कीमत चुकानी पड़ती है।”