सरवर, सरताज ने बच्चों के शो को आवाज दी

मुंबई, फिल्म दंगल में बापू सेहत के लिए.. गीत के गायक सरवर और सरताज ने बच्चों की टेलीविजन श्रृंखला गट्टू बट्टू के शीर्षक गीत को अपनी आवाज दी है। सरताज ने कहा, नए धारावाहिक गट्टू बट्टू का शीर्षक गीत गाने का अनुभव अद्भुत रहा। मुझे उम्मीद है कि दोस्तों और प्रशंसकों को हमारा गीत पसंद आएगा।

मैं जासूसी शोज का बड़ा प्रशंसक हूं और मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं। सरवर ने कहा, जब मैं छोटा था तो निकलोडियन केबल पर आने वाले सभी धारावाहिक देखता था। मोटू पतलू का शीर्षक गीत मेरा पसंदीदा था। यह बेहतरीन अवसर है कि हमें गट्टू बट्टू के लिए गुलजार द्वारा लिखे गीत गाने का मौका मिला। टेलीविजन चैनल निकलोडियन पर धारावाहिक गट्टू बट्टू का प्रसारण 1 मई से होगा।

Related Articles

Back to top button