न
ऊ, बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर की सर्जिकल स्ट्राइक को देश का मनोबल बढाने वाला बताते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सेना के इस शौर्यपूर्ण कार्य से राजनीतिक लाभ लेने में जुटी हुई है।
मायावती ने आज जारी बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा इसे राजनीतिक तौर पर भुनाने की कोशिश कर रही है। वह भाजपा की इस कोशिश की निन्दा करती है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के लिए अभिनन्दन और जय जयकार केवल सेना का होना चाहिए। प्रधानमंत्री या रक्षामंत्री समेत देश के किसी नेता का इसके लिए अभिनन्दन नहीं होना चाहिए।
बसपा अध्यक्ष ने कहा कि लोगों को आशंका है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा साम्प्रदायिक तनाव फैलाकर वोटों का ध्रुवीकरण करा सकती है। भारत-पाकिस्तान मामले पर उन्माद फैलाया जा सकता है। भाजपा ऐसे हथकण्डे अपनाने में माहिर है। उन्होंने लोगों से भाजपा से सावधान रहने की अपील की और कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए असामाजिक तत्वों से सतर्क रहें। मायावती ने कहा कि आतंकी शिविरों पर सेना की पराक्रमी कार्रवाई के सम्बन्ध में बयानबाजी नहीं करने की हिदायत के बावजूद केन्द्रीय मंत्री लगातार बयान दे रहे हैं। यही नहीं पोस्टरबाजी भी की जा रही है और होर्डिंग्स भी लगाये जा रहे हैं।