Breaking News

घर बैठे अपना पसंदीदा होंडा टू व्हीलर वाहन चुनना हुआ अब आसान ?

नयी दिल्ली , कोरोना महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी के इस दौर में उपभोक्ताओं को काॅन्टेक्टलैस सेवाएं प्रदान करने के लिए दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एडं स्कूटर इंडिया ने आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट होंडा2 व्हीलर्स इंडिया डॉट कॉम पर डिजिटल, सुरक्षित एवं सुविधाजनक ‘आनलाईन बुकिंग’ प्लेटफाॅर्म लाँच करने की घोषणा की।

कंपनी ने जारी बयान में कहा कि उसका नया आनलाईन बुकिंग प्लेटफाॅर्म उपभोक्ताओं को बुकिंग का त्वरित, सहज एवं पारदर्शी अनुभव प्रदान करता है। अब उपभोक्ता अपना पसंदीदा 2-व्हीलर वेरिएन्ट, कलर और अपनी पसंद का आथोराइज़्ड डीलर चुन कर बुकिंग कर सकते हैं।

उसने कहा कि न्यू नाॅर्मल यानि इस नए दौर में डिजिटाइज़ेशन काॅन्टेक्टलैस उपभोक्ता से जुड़ने का एक नया ज़रिया है। कंपनी का आनलाईन बुकिंग प्लेटफाॅर्म उपभोक्ता को घर बैठे अपना पसंदीदा होंडा 2व्हीलर चुनने का आसान विकल्प देता है। वाहन के चुनाव से लेकर बुकिंग तक की पूरी प्रक्रिया सुरक्षित और सरल है जिससे कि उपभोक्ता निश्चिन्त होकर बस कुछ समय में ही पूरा कर सकता है।