सलमान खान के पिता ने मुस्लिम धर्मगुरुओं को सुनाई खरी-खरी
August 29, 2016
मुंबई, सलमान खान के पिता और जाने माने लेखक सलीम खान ने मुंबई की हाजी अली दरगाह में महिलाओं के प्रवेश को लेकर बांबे हाईकोर्ट के कल आये फैसले का स्वागत करते हुए मुस्लिम धर्म गुरुओं को खरी-खरी सुनाई है। सलीम खान ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुआ लिखा है कि अदालत ने भी कुरान और हदीस की बात को सही माना है। एक अच्छा मुसलमान होने के लिए अच्छा इंसान होना भी जरुरी है। सलीम खान ने ये भी लिखा है कि इस्लाम कभी भी लिंग भेद की वकालत नहीं करता लेकिन मुस्लिम धर्म गुरुओं ने सुलझे हुए धर्म को उलझा कर रख दिया है। सलीम खान अक्सर अपने ट्वीट्स के कारण चर्चा में रहे हैं फिर वो चाहे सामाजिक मुद्दों की बात हो या अपने बेटे सलमान खान के बचाव में उतरने की कोशिश। इस बार हाजी अली के फैसले को लेकर आये उनके ट्वीट चर्चा का विषय बने हैं।