Breaking News

सलमान खान को धमकी का मामले की जांच क्राइम ब्रांच के हवाले

मुंबई,  मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दिये जाने संबंधी मामले की जांच का काम अपराध शाखा को सौंप दिया है। इससे पहले स्थानीय बांद्रा पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी।

लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार द्वारा कथित रूप से हस्ताक्षरित धमकी पत्र के बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने सलमान और उनके पिता प्रसिद्ध पटकथा लेखक सलीम खान के बयान दर्ज किये थे।

मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल की एक टीम ने गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार शार्पशूटर कपिल पंडित से पूछताछ करने के लिए चंडीगढ़ का दौरा किया था, जो सलमान को धमकी देने से कुछ दिन पहले हुआ था।

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले सलमान को मुंबई पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए रिवॉल्वर लाइसेंस जारी किया था।