सलमान से ये छीनना चाहते हैं विवेक, कहा…

मुंबई ,  विवेक ओबेरॉय और रितेश देशमुख साथ आ रहे हैं यशराज बैनर की फिल्म ‘बैंक चोर’ में। फिल्म 16 जून को रिलीज होने वाली है, लिहाजा, फिल्म का प्रमोशन जोर शोर से चल रहा है। बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेराय ‘दबंग स्टार’ सलमान खान से उनका बॉक्स ऑफिस ‘सक्सेस’ छीनना चाहते हैं।

हाल ही में दोनों अभिनेताओं के साथ एक गेम खेला गया। इस दौरान उनसे पूछा गया कि किन अभिनेताअों से वे क्या चुराना चाहते हैं। सलमान के प्रश्न पर विवेक असमंजस में देखते हुए रितेश ने फटाक ने जवाब दिया “मैं सलमान खान से उनकी बॉक्स ऑफिस सक्सेस चुराना चाहूंगा।  रितेश का जवाब सुनकर विवेक ओबेरॉय ने कहा  हां, मेरा भी यही जवाब है।

Related Articles

Back to top button