सस्ती लोकप्रियता हासिल करने में व्यस्त हैं, भाजपा सरकारें – मायावती

लखनऊ , बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने आज कहा कि गरीब, बेरोजगार और किसानो की समस्यायों को दरकिनार कर भारतीय जनता पार्टी शासित सरकारें सस्ती लोकप्रियता वाले कामों में सरकारी धन, ऊर्जा और समय बर्बाद कर रही हैं।

दलित संगठन मुख्यमंत्री योगी को अशुद्धियां साफ करने के लिये देगा, 16 फीट लंबा साबुन

सीएम योगी अनुभवहीन, यूपी मे अपराधों की आ गई बाढ़- रामगोपाल यादव

सुश्री मायावती ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में किसानों की घोर अनदेखी की जा रही है और उनके साथ काफी जुल्म-ज्यादती, भेदभाव किये जा रहे है। इसका जीवंत उदाहरण है कि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के किसान आन्दोलन करने तथा पुलिस कार्रवाईयों में मरने तक को मजबूर है मगर भाजपा और केन्द्र सरकार का दावा है कि यह लोगों के अच्छे दिन हैं।

गरीबी और पिछड़ापन तोड़ नही पाया, यूपीएससी टॉपर का हौसला

एनडीटीवी पर सीबीआई छापेमारी को, मायावती ने सबक सिखाने की फूहड़ कोशिश बताया

उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ किसानों के लिये मामूली कर्ज माफी की घोषणा की गई है मगर उसका लाभ किसानों को अब तक नही मिल सका है। उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेताओं का विद्वेषपूर्ण, अहंकारी, जातिवादी और साम्प्रदायिक रवैया जारी है जिस कारण प्रदेश में स्थिति सामान्य नहीं होकर हर तरफ हर प्रकार का अपराध का बोलबाला है। अस्पताल, थाने व सफाई का बुरा हाल है। आम जनता में त्राहि-त्राहि कर रही है।

समाजवादी पार्टी की प्रचार सामग्रियों से, क्यों गायब हो रही मुलायम सिंह की तस्वीर ?

सेक्युलर मोर्चा न बनाये जाने का, मीडिया मे करवाया जा रहा झूठा प्रचार- शिवपाल यादव

Related Articles

Back to top button