Breaking News

राहुल गांधी ने, मोदी से फिर पूछे सवाल और रखी अपनी मांगें

rahul-gandhi_650x400_51482900152नई दिल्ली, कांग्रेस ने आज अपना 132 वां फाउंडेशन डे मनाया। इस मौके पर राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होने कहा कि वे नोटबंदी के नुकसानों को जनता के बीच लेकर जाएं।
उन्होंने कहा, ”पीएम कहते हैं कि 8 नवंबर को उन्होंने ब्लैकमनी और करप्शन के खिलाफ यज्ञ किया। नोटबंदी एक यज्ञ है, तो यह सिर्फ 50 परिवारों के लिए किया जा रहा है। हर यज्ञ में किसी न किसी की बलि चढ़ती है। इसमें मिडिल क्लास और गरीबों की बलि चढ़ रही है।” संबोधन के बाद में, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी ने मोदी से 7 सवाले पूछे और 3 मांगे रखीं। उन्होने पूछा कि  प्रधानमंत्री ने किस आधार पर कैश निकालने की लिमिट 24,000 तय कर दी? किसान बीज और खाद कैश से खरीदते हैं, किस आधार पर मोदी जी ने लिमिट तय कर दी, यह लोगों का पैसा है, सरकार का नहीं है। राहुल गांधी ने पूछा कि मोदीजी अपने ऊपर लगे आरोपो पर चुप क्यों हैं? उनकी ओर से कोई जवाब अब तक सामने नहीं आया। उन्होने पूछा कि  ”कांग्रेस क्या है? इसका मतलब है कि आपको सुनना, दूसरों को समझना। कांग्रेस पार्टी समझती है कि आजादी के क्या मायने होते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मोदीजी और आरएसएस की विचारधारा लोगों के मन में गुस्सा और डर फैलाने वाली है। राहुल ने इकबाल की लाइनें दोहराईं-
“सितारों के आगे जहां और भी हैं,
अभी इश्क़ के इम्तिहां और भी हैं”
राहुल गांधी के मोदी सरकार से पूछे गये सवाल और  मांगें –
1# देश को कितना आर्थिक घाटा हुआ है?
2# सरकार बताए कि कितने लोग बेरोजगार हुए?
4# नोटबंदी के कारण कितने लोगों को मौत हुई? क्या सरकार ने उन्हें कोई मुआवजा दिया?
5#ये फैसला लिया तो किससे पूछ कर लिया, किन एक्सपर्ट्स से राय ली, उनके हमें नाम बता दें?
6# कितना कालाधन आया? 8 नवंबर से पहले किनकिन लोगों के खाते मे 25 लाख  से अधिक आये।
7#स्विस बैंकों में अकाउंट होल्डर्स की लिस्ट मोदीजी कब संसद में रख रहे हैं?
तीन मांगें –
1# 24 हजार की लिमिट को हटाइए, इससे लोगों की आर्थिक स्वतंत्रता छिनती जा रही है।
2# किसानों का कर्ज माफ कीजिए और 20 फीसदी एमएसपी पर बोनस दीजिए।
3# छोटे कारोबारियों को टैक्स में छूट दी जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *