सहपाठियों ने की स्कूली छात्र की हत्या

प्रयागराज,उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के यमुना नगर इलाके में बुधवार को कॉलेज के अंदर ही 12वीं कक्षा के एक छात्र की चाकू मार कर हत्या कर दी गई।

पुलिस ने बताया कि अवनीश पाण्डेय इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज का छात्र था और कुछ दिन पहले उसका कालेज के ही दूसरे छात्रों से विवाद हो गया था। आज सुबह दोनो के बीच फिर कहा सुनी हुई थी। अवनीश जब कालेज में क्लास खत्म कर बाहर सीढ़ियों से उतरने लगा कि पहले से घात लगाए दूसरे छात्रों ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। चाकू सीधा अवनीश की गर्दन पर लगा। घटना के बाद पूरे कालेज में हड़कंप मच गया।

घायल छात्र को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया लेकिन ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई। ,चाकू मारने के बाद आरोपी दोनों छात्र धमकाते हुए कालेज से भाग निकले ।

सहायक पुलिस उपायुक्त अरुण त्रिपाठी ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके आरोपी छात्रों को गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है। दोनो को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button