Breaking News

सांप्रदायिकता पर प्रधानमंत्री की खामोशी, मौन समर्थन है- सोनिया गांधी

sonia-rahul_650x400_61446554147देश में बढ़ती असहिष्णुता के मुद्दे पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के ग्यारह नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की है। इन नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि ज्ञापन में भय, असहनशीलता, धमकी के माहौल पर चिंता जताई गई है। उन्होने कहा कि ये सब सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। सोनिया ने कहा कि खास संगठन जो सत्ता से जुड़े हैं भारत की संस्कृति पर हमला कर रहे हैं। प्रधानमंत्री खामोश हैं इसका मतलब कि इसमें उनकी सहमति है। कांग्रेस नेता पहले गांधी स्मृति पर इकट्ठा हुए और फिर उन्होंने राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च किया। जहां राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस के शिष्टमंडल में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और लोक सभा व राज्यसभा सांसद भी शामिल थे।सोनिया गांधी की राष्ट्रपति से मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब पार्टी सांप्रदायिकता को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमले कर रही है।