सांसद कीर्तिवर्धन सिंह मिस्र के शर्म अल-शेख में आयोजित गाजा शांति शिखर सम्मेलन PM मोदी में हुए शामिल

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष प्रतिनिधि के रूप में उत्तर प्रदेश के गोंडा लोकसभा सीट से सांसद एवं विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने शर्म अल-शेख में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी की सह-मेजबानी में आयोजित गाजा शांति शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से मंगलवार को यह जानकारी दी।
श्री जायसवाल ने लिखा, “भारत ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर का स्वागत करता है और आशा करता है कि इससे क्षेत्र में स्थायी शांति स्थापित होगी। यह संवाद एवं कूटनीति के प्रति भारत की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है।”

श्री सिंह ने एक्स पर लिखा, “मिस्र के शर्म अल-शेख में गाजा शांति शिखरसम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष दूत के रूप में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ मंच साझा किया, जो राजनयिक जुड़ाव एवं अंतर्राष्ट्रीय सहयोग में एक महत्वपूर्ण क्षण था।”
सम्मेलन के दौरान विदेश राज्य मंत्री की श्री ट्रंप से भी मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच करीब 30 सेकेंड तक बातचीत हुई, जिसमें दोनों नेता मुस्कुराते हुए नजर आए। इस शिखर सम्मेलन में भारत सहित 24 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

सभी प्रतिनिधियों ने अल-शेख शांति शिखर सम्मेलन का समर्थन करते हुए हस्ताक्षर किए। श्री सिंह ने कहा कि भारत पश्चिम एशिया में शांति, बातचीत और कूटनीति के माध्यम से मुद्दों के समाधान का पक्षधर है। उन्होंने राष्ट्रपति ट्रम्प की गाजा शांति योजना का समर्थन किया और इसे लागू करने तथा शांति की दिशा में मिस्र और कतर की भूमिका की सराहना की।

Related Articles

Back to top button