सांसद महंत चांदनाथ का निधन, पीएम मोदी सहित नाथ सम्प्रदाय व यादव समाज शोकाकुल
September 17, 2017
जयपुर, अलवर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के सांसद महंत चांदनाथ का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. महंत चांदनाथ 61 वर्ष के थे. उनके निधन पर पीएम मोदी सहित नाथ सम्प्रदाय व यादव समाज शोकाकुल है.
सूत्रों के मुताबिक, वह दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती थे. उन्होंने कल मध्यरात्रि के करीब अंतिम सांस ली. भाजपा सांसद चांदनाथ कैंसर से पीड़ित थे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और नाथ सम्प्रदाय से ताल्लुक रखने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अन्य लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया है.
महंत चांदनाथ 2004 में राजस्थान विधान सभा के लिए भारतीय जनता पार्टी के बहरोड़ से विधायक निर्वाचित हुये. 2014 में वह भाजपा के राजस्थान के अलवर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गये।
चांदनाथ यादव समाज से आतें है. इनके पिता श्रेयोनाथ भी रोहतक के अस्थल बोहर स्थित बाबा मस्तनाथ मठ के गदीनशीन रह चुके हैं. देश में बाबा महंत चांद नाथ, नाथ सम्प्रदाय की सबसे बड़ी गद्दी के मठाधीश थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नाथ सम्प्रदाय से ताल्लुक रखतें हैं.
महंत चांदनाथ का जन्म 21 जून 1956 को दिल्ली में बेगमपुर गाँव मे पिता श्री मोहर सिंह तथा माता श्रीमती चंपा देवी के संपन्न किसान परिवार मे हुआ था. सात भाई बहिनों मे सबसे बड़े बालक की बुद्धि बचपन से ही कुशाग्र थी वह धर्म कर्म मैं रुचि रखने वाला तथा तेजस्वी था. इस बालक का नाम इनके माता पिता ने चाँद राम रखा. जिन्हे महंत चाँद नाथ जी के नाम से जाना गया .
महंत चाँद नाथ ने हिन्दू कॉलेज दिल्ली से बी.ए. (आनर्ष) की उपाधि प्रथम श्रेणी मैं प्राप्त की , स्नातक के पश्चात् 21 जनवरी 1978 महा चौदस के दिन महंत श्रेयोनाथ जी से दीक्षा ग्रहण की तथा उनके आदेश अनुसार थेहडी हनुमानगढ़ जाकर वहां का कार्य भार संम्भाला तथा 7 जनवरी 1985 तक वे इसी क्षेत्र मैं कार्य करते रहे. उन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा भी डॉक्टर की मानद उपाधि प्रदान की गई.