Breaking News

मैं अपने जीवन के इस हिस्से…….को लेकर बहुत उत्साहित हूं-अभिनेत्री मौनी रॉय

मुंबई,  टेलीविजन की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शुमार मौनी रॉय फिल्म “गोल्ड” से बालीवुड में अच्छी शुरूआत कर चुकी हैं और फिलहाल उनकी झोली में करण जौहर की ‘ब्रह्मास्त्र’ और जॉन अब्राहम के साथ “रॉ: रोमियो अकबर वाल्टर” जैसी बड़ी फिल्में हैं । छोटे पर्दे पर नौ वर्षों तक अभिनय का अनुभव होने के बाद भी ‘गोल्ड’ में काम करते हुये मौनी एक शुरूआती कलाकार जैसा महसूस कर रही थी।

मौनी रॉय ने  बताया “मैं अपने जीवन के इस हिस्से को और आने वाले अवसरों को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मुझे अब भी विश्वास नही हो रहा है कि मुझे ब्रह्मास्त्र और रॉ जैसी बड़ी फिल्मों का हिस्सा बनने का मौका मिला है। मैं अच्छा काम करने की पूरी कोशिश करूँगी। मैंने दोनो फिल्मों ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘रोमियो अकबर वाल्टर’ पर काम करना शुरू कर दिया है।’ अभिनेत्री ने आगामी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

“ब्रह्मास्त्र” में, वह रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम करेंगी। मौनी कहती हैं उन्हें टीवी अभिनेत्री होने पर गर्व है और भविष्य में अगर अच्छा काम मिला तो वह जरुर करेंगी । उन्होंने कहा, “मुझे अभिनय पसंद है। फिल्मों में अभिनय बस उसका एक विस्तृत रुप है। मेरे लिये फिल्म में एक अच्छी कहानी और भूमिका मायने रखती है। जो फिल्में मैं करुंगी उन्हें मैने नहीं चुना है बल्कि निर्माताओं ने मुझे इन फिल्मों के लिए चुना ।’

नागिन सीरियल से लोकप्रियता हासिल कर चुकी मौनी ने कहा, “अभी मेरे पास मेरी फिल्मों को पूरा करने के अलावा कुछ भी करने का समय नहीं है । ये काम पूरा होने के बाद मैं कुछ भी रोमांचक और चुनौतीपूर्ण काम करने के लिये तैयार हूं । एक अभिनेत्री के रूप में मेरा मुख्य काम अभिनय करना है ।’’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com