तिंदवारी, सत्यनारायन इंटर कालेज में कन्या विद्याधन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर किया गया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया। समारोह में बोलते हुए राज्यसभा सांसद विशंभर निषाद ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि प्रदेश की सरकार ने छात्राओं की पढ़ाई को लेकर कन्या विद्याधन योजना की शुरुआत की गई है ताकि आर्थिक कारणों से छात्राओं की पढ़ाई किसी भी प्रकार से बाधित न हो। जिला विद्यालय निरीक्षक हिफर्जुरहमान ने कहा है कि साक्षरता की दर को बढ़ाने के लिए सरकार ने कन्या विद्याधन परियोजना की शुरुआत की। आधी आबादी के शिक्षित होने से परिवार-समाज और देश संपूर्ण शिक्षा की तरफ अपने आप बढ़ जाता है। समारोह कन्या विद्याधन समारोह में 26 छात्राएं क्षेत्र के स्कूलों से शामिल रहीं। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि लाखन सिंह, शमीम बांदवी, अशोक सिंह, ब्रजेश पटेल आदि शिक्षक-छात्राएं मौजूद रहीं।