दिल्ली के रामलीला मैदान मंे सात दिसम्बर को आरक्षण बचाओं रैली आयोजित की जायेगी। जिसमंे 10 लाख दलित एवं आदिवासियांे के पहुंचने की उम्मीद है। मेघवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष इन्द्रराज सिंह ने बताया कि रैली मंे आरएसएस द्वारा दलित एवं आदिवासियांे के आरक्षण के खिलाफ चल रही मुहिम का पर्दाफाश किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश मंे दलितांे को जिंदा जलाने की घटना एवं अत्याचारांे से निपटने के लिए दिल्ली मंे संसद को घेरने की रणनीति तय की जाएगी। रैली मंे मेघवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी एल भगत , अनुसूचित जाति के अध्यक्ष सुन्दर लाल पूर्व मंत्री भंवरलाल समेत लगभग 50 हजार मेघवाल भाग लंेगे।
इन्द्रराज सिंह ने कहा कि आरक्षण बचाओं रैली मंे प्रध्ाानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर आरक्षण व्यवस्था को बचाने , निजी क्षेत्र मंे आरक्षण , खनन एवं अन्य उद्योगांे मंे हिस्सेदारी , समाज कल्याण विभाग के संैकडांे छात्रावासांे को दलितांे से छीनने एवं राजस्थान लोक परिवहन सेवा मंे आरक्षण कराने की मांगे रखी जाएगी। उन्होने बताया कि राजस्थान के झुंझनूं मंे 25 अक्टूबर को आयोजित मेघवाल महासभा की रैली मंे गुजरात के हार्दिक पटेल के आरक्षण हटाओं आंदोलन का विरोध्ा किया जाएगा।