सामाजिक विषमता से राष्ट्रीय एकता होती है कमजोर-राम नाथ कोविन्द, राज्यपाल

ramnath-kovidपटना , बिहार के राज्यपाल राम नाथ कोविन्द ने सामाजिक विषमता को राष्ट्रीय एकता पर चोट पहुँचाने वाला बताया और कहा कि गुरू श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता के संदेश से सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। कोविन्द ने  श्री गुरू गोबिन्द सिंहजी महाराज के 350वें प्रकाश.उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित श्ग्लोबल इन्टर-फेथ वाश एलायन्स के श्सर्वधर्म स्वच्छता एवं सद्भावना संकल्प कार्यक्रमश् के अन्तर्गत आयोजित बिहार.सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इंसान किसी भी धर्म या सम्प्रदाय का मतावलम्बी हो, किसी जाति या बिरादरी का होए शिक्षित हो या अशिक्षित .सबमें ईश्वर का वास हैए सबमें खून का रंग एक है तो फिर भेदभाव क्यों, सामाजिक विषमता से राष्ट्रीय एकता को चोट पहुँचती है। हमें एक.दूसरे की मदद के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। हमें प्रत्येक व्यक्ति के प्रति उपकार, करूणा और दया का भाव रखना होगा, क्योंकि हम सब भारत की सन्तान हैं। समाज में जब यह भावना बलवती बनेगीए तभी पूरी सामाजिक समरसता आएगी।ष
राज्यपाल ने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम् को मानने वाली भारतीय संस्कृति में राष्ट्रभक्ति और विश्वमैत्री में कोई वास्तविक विरोधाभास नहीं है। हमारी राष्ट्रभक्ति हमें विश्व मानवता को सशक्त बनाने की प्रेरणा देती है। भारतीय संविधान की श्प्रस्तावनश् में जिस धर्मनिरपेक्षता का उल्लेख हैए वह भी हमें सभी धर्मोंए सम्प्रदायोंए वर्गोंए जातियों, समूहों के प्रति सहिष्णुताए सम्मान और समव्यवहार की प्रेरणा देती है। सर्वधर्म समभाव भारतीय संविधान की आत्मा में है।

Related Articles

Back to top button