सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपित समेत तीन गिरफ्तार

छपरा, बिहार में सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का वीडियो वायरल‌ होने के बाद पुलिस ने एक आरोपित समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि 28 मार्च को बड़ी नहर के समीप स्कूल जा रही एक 9वीं वर्ग की छात्रा को तीन लोगों ने खेत में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने के साथ ही उसका वीडियो भी बनाया था। आरोपितों ने पीड़ित लड़की को धमकी दी थी कि यदि वह इस घटना को अपने परिजनों को बतायेगी तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। इसके कारण उक्त छात्रा ने अपने परिजनों को इस मामले में कुछ भी नहीं बताया था।

सूत्रों ने बताया कि कल एक वीडियो वायरल‌ हुआ जिसमें उक्त छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जा रहा था। इस वायरल वीडियो को पीड़ित छात्रा के परिजनों ने देखने के बाद मामले की जानकारी खैरा थाना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपितों के भाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर दबाव बनाया है कि दोनों आरोपित पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दे।

Related Articles

Back to top button