हैदराबाद, केन्द्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि साम्प्रदायिक आरक्षण से देश बंट जाएगा, इसलिए राज्य में मुसलमानों को आरक्षण देने संबंधी तेलंगाना सरकार के फैसले का विरोध करने का भाजपा को पूरा हक है।
एम. वेंकैया नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हमारे पास विरोध का पूर्ण अधिकार है। हम किसी प्रकार के साम्प्रदायिक आरक्षण के विरूद्ध हैं। यह मौजूदा टीआरएस (तेलंगाना में) के कारण नहीं है.. जब राजशेखर रेड्डी (पुराने आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री) इसे लेकर आए थे, हमने विरोध किया था, जब चन्द्रबाबू नायडू ने इसका प्रस्ताव रखा, हमने उसका विरोध किया, जब टीआरएस लेकर आ रही है हम विरोध कर रहे हैं, क्योंकि साम्प्रदायिक आरक्षण देश को बांट देगा। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि भाजपा सत्तारूढ़ टीआरएस का समर्थन करेगी यदि तेलंगाना सरकार सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक पिछड़ेपन के आधार पर आरक्षण दे।