हैमिल्टन, सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन (104) के शानदार शतक के बावजूद पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम यहां सोमवार को 2022 महिला क्रिकेट विश्व कप मैच में बंगलादेश से नौ रन से हार गई।
पाकिस्तान ने टॉस जीत कर बंगलादेश को बल्लेबाजी का न्योता दिया और उसे 50 ओवर में सात विकेट पर 234 के स्कोर पर रोक दिया। जवाब में पाकिस्तान 50 ओवर में नौ विकेट पर 225 रन बना सका। पाकिस्तान ने हालांकि सलामी बल्लेबाजों नाहिदा खान और सिदरा अमीन की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत अच्छी शुरुआत की और लक्ष्य को बेहद आसान बना दिया। दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी हुई, हालांकि 91 के स्कोर पर नाहिदा आउट हो गईं।
इसके बाद कप्तान बिस्माह मारूफ क्रीज पर आईं और लय को बरकरार रखते हुए सिदरा के साथ साझेदारी बनाई। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी होने के बाद मैच पूरी तरह से पाकिस्तान के पक्ष में लग रहा था, लेकिन 155 के स्कोर पर बिस्माह के आउट होने के बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई। देखते ही देखते पाकिस्तान के लगातार विकेट गिरते गए। महज 33 रन के अंदर उसने अपने पांच विकेट खो दिए। परिणामस्वरूप उसे नौ रन से मैच गंवाना पड़ा।
सिदरा ने आठ चौकों की मदद से 140 गेंदों पर 104 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि नाहिदा ने तीन चौकों के सहारे 67 गेंदों पर 43 और बिस्माह ने दो चौकों से 48 गेंदों पर 31 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में नशरा संधू 10 ओवर में 41 रन पर तीन विकेट लिए तथा फातिमा सना, निदा दार और ओमैमा सोहेल ने एक-एक विकेट लिया।
वहीं बंगलादेश की ओर से फरगना हक ने सर्वाधिक 71 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में फहीमा खातून ने आठ ओवर में 38 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट लिए। उन्हें शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट में पाकिस्तान की यह लगातार चौथी हार है, जबकि बंगलादेश ने पहली जीत दर्ज की है।