नई दिल्ली, ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने अब Radeon को दो नए कलर्स Volcano Red और Titanium Grey में लांच किया है। कंपनी का दावा है कि इसमें 20 श्रेणी विशेष खूबियां। Radeon हर तरह के रोड्स पर आराम से चल सकती है। फिलहाल इस बाइक पर एक खास ऑफर भी चल रहा है.
ग्राहकों की सहूलियत के लिए कंपनी ने Radeon पर एक बहुत ही खास ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत ग्राहक महज 8999 रुपये देकर इस बाइक को अपने साथ ले जा सकता है। और बाकी की कीमत आसान EMI में चुका सकता है। EMI की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक सीधा शो-रूम से संपर्क कर सकता है। दिल्ली में इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 50,070 रुपये रखी है।
Radeon को खासतौर पर छोटे कस्बों और गावों को ध्यान में रखते हुए बनाया है पर ऐसा नहीं कि आप इसे मेट्रो सिटी में नहीं चला सकते, बिलकुल आप इसे चला सकते हैं। इसका डिजाइन बेहद सॉलिड है। यह बेहद प्रैक्टिकल बाइक है। इसका स्पीडोमीटर कार जैसे स्टाइल में है जिसमें आपकी कई तरह की इनफार्मेशन मिल जायेंगी साथ ही इसे रीड करना भी आसान है। इसकी लम्बी सीट आरामदायक है, और लम्बी दूरी के लिए यह अच्छी बाइक है।
इंजन की बात करें तो बाइक में 109.7 सीसी का ड्यूरा-लाइफ इंजन दिया गया है जो 9.5 bhp का मैक्सिमम पावर और 8.7 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। और एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 69.3 किलोमीटर का माइलेज देती है। बाइक का इंजन स्मूथ है। यह बाइक Synchronised Braking Technology (SBT) फीचर से लैस है। इसमें आपको असरदार ब्रेकिंग मिलती है।