Breaking News

सीएम योगी की अपमानजनक फोटो वायरल करने के आरोप में एक गिरफ्तार

सोनभद्र , उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के बभनी क्षेत्र में पुलिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक अपमानजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने गुरूवार को बताया कि पिंटू भारती ने अपने फेसबुक आईडी से मुख्यमंत्री की अपमानजनक एवं अभद्र विक्रित फोटो प्रसारित की थी। इसका स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

उन्होने बताया कि सोनभद्र पुलिस सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर लगातार सतर्क दृष्टि रख रही है। जिले के सभी नागरिकों से उन्होंने अपील किया है कि फेसबुक, व्हाट्सएप , ट्विटर व इंस्टाग्राम पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक टिप्पणी, भ्रामक पोस्ट न करें। यदि किसी व्यक्ति द्वारा ऐसा किया जाता है तो उसके विरुध्द सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।