सीएम योगी ने मृतक कारोबारी के परिजनों को दिया न्याय का भरोसा

कानपुर, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस की पिटाई से मारे गये कानपुर के प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता की पत्नी ने मीनाक्षी ने कहा है कि उन्हे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के न्याय पर पूरा भरोसा है।

श्री योगी ने गुरूवार को अपने कानपुर दौरे के दौरान पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और उन्हे न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया था। मुख्यमंत्री के रवाना होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में मीनाक्षी ने कहा “ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी बात को गंभीरता से सुना और कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। उन्होने इस मामले को गोरखपुर से कानपुर ट्रांसफर करने का भी आश्वासन दिया ताकि हम लोगों को कोई असुविधा न हो।”

मृतक कारोबारी की पत्नी ने कहा “ योगी जी ने मुझे नौकरी दिलाने का भरोसा दिया है और वहां मौजूद अधिकारियों को इस संबंध में तत्काल निर्देश भी दिये हैं। मुझे और मेरा परिवार योगी जी के प्रति कृतज्ञ है और भरोसा है कि मुझे और मेरे बच्चे को न्याय मिलेगा। ”

गौरतलब है कि कानपुर के प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता की गोरखपुर के एक हाेटल में पुलिस की पिटाई से मृत्यु हो गयी थी। इस मामले में रामगढ़ताल थाने के प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।