सीबीआई के 31 अधिकारियों और कर्मचारियों पुलिस पदकों से सम्मानित

नयी दिल्ली, गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्रीय जांच ब्यूरो, सीबीआई के 31 अधिकारियों और कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
विशिष्ट सेवा के लिए छह अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रपति के पुलिस पदक और 25 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किए गए हैं ।
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किए जाने वालों में चंद्रशेखर वेणुपुल्लई, आईपीएस, ज़ोन प्रमुख (दिल्ली ज़ोन),अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक (प्रशासन), प्रधान कार्यालय, नयी दिल्ली, मुकेश शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, नई दिल्ली, प्रमोद कुमार यति, सब इंस्पेक्टर, एस यू कोलकाता, चमन लाल, सहायक सब इंस्पेक्टर, सीबीआई अकादमी, गाजियाबाद और रामू गोल्ला, हेड कांस्टेबल, एसीबी, हैदराबाद शामिल है।




