सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

नयी दिल्ली, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने एवं लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अशोक विहार थाने में तैनात आरोपी हेड कांस्टेबल राज कुमार मीणा के खिलाफ 25 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था।

एक वरिष्ठ सीबीआई अधिकारी ने कहा, आरोप है कि एक सब-इंस्पेक्टर और आरोपी हेड कांस्टेबल ने एक व्यक्ति से उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज न करने के बदले तीन लाख रुपये रिश्वत की मांग की। बातचीत के बाद आरोपी हेड कांस्टेबल शिकायतकर्ता से दो लाख रुपये रिश्वत लेने के लिए तैयार हो गया।

शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये का आंशिक भुगतान करने के लिए कहा गया जिसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

Related Articles

Back to top button