सीलिंग से लटका मिला इस अभिनेत्री का शव, कमरे से आ रही थी बदबू

कोलकाता, बंगाली एक्ट्रेस बितास्ता साहा ने अपने फ्लेट में फंदे से लटककर खुदखुशी कर ली। साहा की लाश दो दिनों तक फ्लैट में बंद रही। मामले का पता तब चला जब उनकी मां द्वारा कई फोन करने के बावजूद साहा ने फोन रिसीव नहीं किए तो वो खुद अभिनेत्री के फ्लैट पहुंची।
बितास्ता की मां ने जब फ्लैट पर पहुंचकर कई बार दरवाजा बजाया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने इसकी खबर पुलिस को की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फ्लैट का दरवाजा तोड़ा तो अभिनेत्री का शव छत से लटका मिला। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अभिनेत्री का शव छत से लटका हुआ मिला। पुलिस के अनुसार बितस्ता के कलाई की नस कटी हुई थी। उनके शरीर पर मारपीट के भी निशान हैं।
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ये आत्महत्या का मामला लगता है, बाकि खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। पुलिस के अनुसार बितस्ता कुछ समय से तनाव में थीं और आत्महत्सा से पहले उन्होंने अपने फेसबुक के ऑफिशियल पेज पर निराशा भरे पोस्ट भी किए थे जिसमे उन्होंने आत्महत्या की बात भी कही थी।