भुवनेश्वर, भुवनेश्वर की एक विशेष अदालत ने तृणमूल कांग्रेस के गिरफ्तार सांसद सुदीप बंदोपाध्याय की सीबीआई रिमांड चार दिन के लिए सोमवार को बढ़ा दी। बंदोपाध्याय को विशेष सीबीआई मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष छह दिन की रिमांड अवधि पूरी करने के बाद पेश किया गया। हालांकि सीबीआई ने अदालत में दायर की गई अपनी याचिका में तृणमूल सांसद को आठ दिन की रिमांड पर सौंपने की मांग की थी लेकिन न्यायाधीश ने केंद्रीय जांच एजेंसी को बंदोपाध्याय की सिर्फ चार दिन की हिरासत सौंपी।
अदालत के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए बंदोपाध्याय ने कहा, वे मुझे तब तक मुक्त नहीं करेंगे, जब तक कि संसद नोटबंदी के मुद्दे पर सुचारू रूप से नहीं चलती है। सीबीआई के वकील ने अदालत से कहा कि यद्यपि बंदोपाध्याय छह दिन के लिए रिमांड में थे लेकिन जांच एजेंसी तृणमूल सांसद के असहयोग की वजह से विस्तृत सूचना नहीं हासिल कर सकी। उन्हें रोज वैली चिटफंड घोटाला मामले में कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार किए जाने के बाद पहली बार चार जनवरी को छह दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में भेजा गया था।