Breaking News

सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई यूपीएससी परीक्षा को निरस्त करने की याचिका

 

नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई प्रिलिमिनरी परीक्षा को निरस्त करने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को यहां कहा कि रिजल्ट घोषित हो गया है इसलिए हम भानुमति का पिटारा नहीं करना चाहते हैं।

याचिका में कहा गया था कि इस परीक्षा में गलत सवाल पूछे गए थे। याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से यूपीएससी को आंसर की जारी करने की मांग की थी। याचिका में कोर्ट से गलत प्रश्नों के मामले पर विचार करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित करने का निर्देश देने की मांग की गई थी।