सुलतानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. संजय सिंह ने किया रोड शो

सुलतानपुर, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और सुलतानपुर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी डॉण् संजय सिंह ने रविवार को इस संसदीय क्षेत्र में 60 किलोमीटर तक रोड शो किया। उन्होंने धम्मौर क्षेत्र से रोड शो की शुरुआत की और महेशरगंजए बनकेपुरए अमहट होते हुये सुलतानपुर शहर पहुंचे।

डॉ. सिंह ने यहां आजाद पार्क में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद और समाजवादी नेता डॉण् राममनोहर लोहिया की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया और झाड़ू भी लगायी। कांग्रेस प्रत्याशी ने रोड शो के बीच गोसाईगंज दरगाह पर चादर चढ़ायी और पांडे बाबा धाम की प्रदक्षिणा कर मत्था टेका। इसके अलावा कादीपुर के सुरापुर में वह हनुमान मंदिर और करौदीकलां के रानीसती मंदिर भी गये।

डॉण् सिंह ने रोड शो खत्म करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मोदी सरकार पर पांच साल तक बेईमानी और झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस इन्हीं मुद्दों पर लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही है।

Related Articles

Back to top button