सूचना मंत्रालय की इमारत में हुआ जोरदार धमाके और गोलीबारी
April 20, 2019
नई दिल्ली,13 मंजिला संचार मंत्रालय के समीप एक जोरदार विस्फोट में अफरा-तफरी मच गई। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को संचार मंत्रालय के नजदीक जोरदार धमाके और गोलीबारी की आवाज सुनी गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। तालिबान और अफगान प्रतिनिधियों के बीच बातचीत पटरी से उतरने के एक दिन बाद यह हमला हुआ।
किसी ने भी अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है और हताहतों के बारे में भी अभी तक कोई जानकारी नहीं है। काबुल में मौजूद एक सुरक्षा अधिकारी अमानुद्दीन शरीअती ने बताया, ‘हमें अब तक सूचना मिली है कि चार हमलावर संचार मंत्रालय के नजदीक हैं। उनके और अफगान सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी जारी है।’
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट पर संचार मंत्रालय के नजदीक धमाके की आवाज सुनी गई। इसके बाद छिटपुट गोलीबारी हुई।