नई दिल्ली, हिमाचल प्रदेश के किनौर जिले में किन्नौर-तिब्बत सीमा पर शिपकाला के पास हिमस्खलन में सेना के 1 जवान की मौत हो गई है. वहीं, कम से कम 6 जवानों के अभी भी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. सेना के सूत्रों के अनुसार तूफान 11 बजे आया था, जिसमें छह जवान फंस गए थे.
इस हादसे में कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर के रिट गांव के नितिन की मौत हो गई. वे 7 जैक राइफल में तैनात थे. उनकी उम्र 27 साल थी. कांगड़ा जिले के एसपी ने नितिन के मारे जाने की पुष्टि की है. इस खबर के बाद नितिन के गांव रिट में मातम पसरा है. परिजनों को अभी तक मौत का सुराग नहीं मिला है.
इससे पहले इसी हादसे में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले का जवान भी शहीद हो चुका है. बिलासपुर के शाहतलाई के गांव घुमारपुर के राकेश कुमार हादसे के वक्त गश्त पर थे. शहीद की मौत की सूचना मिलने ही इलाके में मातम छा गया. राकेश के परिजनों को बुधवार देर शाम को ही हादसे की सूचना मिल गई थी. राकेश अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे.
राकेश अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और बच्चों को छोड़ गए हैं. राकेश कुमार अपने पीछे पिता चिरंजी लाल, माता कौशल्य देवी, पत्नी ममता देवी, मनीष और विवेक को छोड़ गए. किन्नौर जिले में भारत-तिब्बत सीमा से सटे दुर्गम क्षेत्र नमज्ञा में गश्त पर निकले सेना और आईटीबी के कुल 11 जवान हिमस्खलन में दब गए थे. इनमें से राकेश कुमार नामक जवान की मौत हो गई.