सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए उतरे चार लोगों की मौत

देवास, मध्यप्रदेश के देवास जिले के पीपलरांवा थाना क्षेत्र के बरदू गांव में सेफ्टिक टैंक की सफाई के लिए उतरे चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी है।

यूपी में व्यापारियों की सुरक्षा के लिए, बना व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ

त्योहार लाखों गरीबों की आजीविका के स्रोत भी हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात बरदू गांव निवासी कमल सिंह के सेफ्टिक टैंक की सफाई के लिए देवास से पांच गये थे। वहां टैंक की सफाई के लिए विजय , ईश्वर सिंह , दिनेश , और रिंकू, उतरे। इस बीच उनका एक अन्य साथी अरुण पाल जो बाहर थाए वह गंदनी फेंकने गया। लौट कर आया तो उसके चारों साथी टैंक में मृत पडे थे।

केंद्र ने कहा- सभी निजी टीवी, रेडियो चैनल मिशन इंद्रधनुष का प्रचार करें

यूपी मे 27 एआरटीओ के हुये तबादले, देखें पूरी सूची

 घटना के बाद आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गये। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी। पुलिस ने टैंक से चारों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस का कहना है कि चारों की टैंक में मौजूद जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गयी है।

योगी सरकार ने, 3 आईपीएस और 44 एडिशनल एसपी बदले

भारतीय राजनीति मे परिवारवाद क्यों ? कैसे ? और कितने हैं राजनैतिक परिवार?

अमित शाह का ”मिशन यादव”, बीजेपी कार्यकर्ता सोनू यादव के घर भोजन कर हुआ शुरू

Related Articles

Back to top button