सोनाक्षी सिन्हा ने शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा इस एक्टर को करती हूं पंसद…

मुंबई, फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त शादियों की लहर चल रही है। प्रियंका-निक, रणवीर-दीपिका और मलाइका-अर्जुन बहुत जल्द शादी करने जा रहे हैं। ऐसे में दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने भी मौके का फायदा उठाते हुए शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इंटरव्यू में सोनाक्षी ने ना सिर्फ यह बताया कि उनका दूल्हा कैसा होना चाहिए बल्कि यह भी बताया कि उनका दिल इस एक्टर पर आ अटका था।

सरकार देगीं इन सरकारी कर्मचारियों को स्मार्टफोन….

मुलायम सिंह की बहू अपर्णा ने किया बड़ा खुलासा,बताया अखिलेश- शिवपाल में से किसकों चुनेगीं

 एक इंटरव्यू में सोना ने अपने होने वाले पार्टनर के लिए अपनी पसंद बताई और दुल्हनों को भी एक खास सलाह दी। सोनाक्षी सिन्हा ने कहा- ‘आप जिससे चाहते हो उससे शादी करें कभी भी गलत कारणों के चलते शादी ना करें।’ साथ ही सोनाक्षी ने ये भी बताया कि वो कैसा लाइफ पार्टनर चाहती हैं। सोना के मुताबिक- ‘मैं जिससे शादी करू वो मुझे स्पेस दे। मुझे बंधन में न रखे।’ इस इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका किस पर क्रश है तो वो बोलीं- ‘मैं हमेशा ही बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन पर क्रश रहा है। मैंने जब उन्हें फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ में पहली बार देखा तब से ऋतिक पर क्रश है।’

त्यौहार पर रेल यात्रियों को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, किया ये बड़ा परिवर्तन

फर्जी मुठभेड़ के शिकार, जितेंद्र यादव को लेकर आयोग, योगी सरकार पर हुआ सख्त, दिये ये आदेश

 सोनाक्षी सिन्हा का नाम सोहेल खान के साले और सीमा खान के भाई बंटी सचदेवा के साथ जोड़ा जाता रहा है। काफी समय तक एक दुसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। सोनाक्षी जल्द ही करण जौहर की फिल्म कलंक में वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के साथ नजर आएंगी।

Related Articles

Back to top button