नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव को आज विचाराधाराओं और सिद्धान्तों की लड़ाई करार दिया और कहा कि विपक्ष इससे लड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित है। विपक्ष की राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार के नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सोनिया ने कहा, हमारे लिये यह विचारधाराओं, सिद्धान्तों एवं सत्य की लड़ाई है और हम इसे लड़ेंगे।
मीरा कुमार आज जब संसद भवन में अपना नामांकन पत्र भरने के लिए पहुंचीं तो इस अवसर पर सोनिया गांधी के नेतृत्व में 17 विपक्षी दलों के नेता उनके साथ थे। सूत्रों ने बताया कि मीरा के नामांकन सेटों में से एक में उनके नाम का प्रस्ताव सोनिया ने किया है। अवकाश पर विदेश गये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बयान में कहा कि मीरा उन मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं जिसने देश एवं इसके लोगों को बांध रखा है। राहुल ने ट्वीट किया, विभाजनकारी विचारधारा के खिलाफ वह उन मूल्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं जिसने एक राष्ट्र और लोगों के रूप में हमें बांध रखा है। मीरा कुमार जी के हमारी उम्मीदवार होने पर हमें गर्व है।