नई दिल्ली, वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने छत्तीसगढ़ में समाजसेवी सोनी सोरी पर हुए हमले को ‘सच दबाने की कोशिश’ बताया है. सोनी सोरी पर हुए हमले के विरोध में सोमवार को कई मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में छत्तीसगढ़ भवन के सामने प्रदर्शन किया और हमले की स्वायत्त न्यायिक जांच की मांग की. प्रदर्शन मे पहुंचे प्रशांत भूषण ने बताया कि सोनी सोरी ही नहीं, छत्तीसगढ़ में काम कर रहे और मानवधिकार कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है क्योंकि ये लोग वहां का सच उजागर कर रहे हैं.छत्तीसगढ़ को ‘ब्लैक होल’ सा बताते हुए भूषण ने कहा कि वहां से जो सत्य बाहर देश को भेजा जा रहा है, उसी को दबाने के लिए ये दमन हो रहा है.