Breaking News

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रदान करेंगी, भूमि सम्‍मान 2023 पुरस्‍कार

 

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को नई दिल्‍ली में भूमि सम्‍मान 2023 पुरस्‍कार प्रदान करेंगी। डिजिटल इंडिया भूमि रिकॉर्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम के मुख्‍य क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ठ प्रदर्शन करने के लिए नौ राज्‍य सचिवों और 68 जिला कलेक्‍टरों को भूमि सम्‍मान पुरस्‍कार प्रदान किए जाएंगे। ग्रामीण विकास और पंचायती राज्‍य मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम राज्‍यों के राजस्‍व और पंजीकरण से जुडे पदाधिकारियों के लिए बहुत ही महत्‍वपूर्ण है। अपने उत्‍कृष्‍ण कार्य निष्‍पादन के लिए पिछले 75 वर्ष में पहली बार उन्‍हें भूमि सम्‍मान पुरस्‍कार दिया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि भूमि सम्‍मान योजना विश्‍वास और भागीदारी पर आधारित केन्‍द्र और राज्‍यों के सहकारी संघवाद का एक बेहतरीन उदाहरण है।

ग्रेडिंग प्रणाली मुख्‍य तौर पर भूमि रिकॉर्डों के कम्‍प्‍युटरीकरण और डिजिटलीकरण के मुख्‍य क्षेत्रों में राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों की रिपोर्टों और विचारों पर आधारित होती हैं। श्री गिरिराज सिंह ने बताया कि भूमि रिकॉर्डों की डिजिटलीकरण प्रक्रिया और पंजीकरण से बडी संख्‍या में भूमि विवादों के न्‍यायालयों में लंबित मामलों की संख्‍या में कमी लाने और परियोजनाओं के रूके होने से देश की अर्थव्‍यवस्‍था को हो रहे सकल घरेलू उत्‍पाद के नुकसान को कम करने में मदद मिलेगी।