नई दिल्ली, रामविलास पासवान ने ट्विटर पर एक बड़ी गलती कर दी। जिसको लेकर वह लोगों के निशाने पर आ गए। मोदी सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने ट्विटर पर कुछ फोटोज पोस्ट की थीं। उन फोटोज के साथ उन्होंने कैप्शन में केरल के मुख्यमंत्री का नाम गलत लिख दिया था।
दरअसल, राम विलास पासवान से मिलने के लिए तो केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पहुंचे थे। लेकिन उन्होंने पिनराई विजयन की जगह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम का नाम लिख दिया था। पासवान ने ट्विटर पर लिखा था कि केरल के मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम और उनकी टीम के अधिकारी मुझसे मिलने के लिए दिल्ली आए। इसपर लोगों ने उन्हें घेर लिया। गलती का अहसास होने पर पासवान ने ट्वीट को डिलीट कर दिया था। बाद में उन्होंने ट्वीट को ठीक करके फिर से शेयर किया था लेकिन तबतक ज्यादातर लोग उनके ट्वीट को देख चुके थे। पासवान की इस गलती पर उनका काफी मजाक उड़ा। किसी ने पूछा कि जब पासवान सीएम का नाम ही नहीं जानते तो किसी भी मुद्दे पर उन्होंने क्या बात की होगी। एक ने पासवान को हिदायत दी कि कहीं आने वाले वक्त में वह डोनाल्ड ट्रंप को भारत का राष्ट्रपति न बता दें।