अयोध्या, श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर उभर कर आयी अयोध्या को सौर ऊर्जा से रोशन किया जा रहा है।
दुनिया की जानीमानी कंपनी सिग्निफाई ने अयोध्या सोलर सिटी लाईटिंग प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन की घोषणा की है।परियोजना के तहत मंदिरों के शहर अयोध्या में 600 से ज्यादा फिलिप्स अर्बनस्पार्क सोलर वर्टिकल इंटीग्रेटेड पोल सॉल्यूशन स्ट्रीट लाईट स्थापित करने का रिकॉर्ड बनाया गया।
उत्तर प्रदेश में रिन्युएबल एनर्जी की नोडल एजेंसी, उत्तर प्रदेश न्यू एंड रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी, डिपार्टमेंट ऑफ एडिशनल सोर्स ऑफ एनर्जी, उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरूप किया गया यह क्रियान्यवन रिकॉर्ड समय में 600 से ज्यादा यूनिट्स का दुनिया का सबसे बड़ा क्रियान्वयन है। इसके लिए अयोध्या में सोलर वर्टिकल इंटीग्रेटेड पोल सॉल्यूशन के साथ फिलिप्स अर्बनस्पार्क और लीथियम-आयन बैटरी (6 मीटर पोल, 400डब्लूपी सोलर पैनल और 100 एंपियरघंटा एलआईएफईपीओ04 बैटरी, 44 वॉट सोलर स्ट्रीट लाईट) का उपयोग किया गया।
परियोजना के बारे में सिग्निफाई ग्रेटर इंडिया के सीईओ, सुमित जोशी ने कहा, “ अयोध्या सोलर सिटी लाईटिंग प्रोजेक्ट सस्टेनेबिलिटी, इनोवेशन और गतिशील शहरी वातावरण का निर्माण करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस प्रोजेक्ट ने शहर को खूबसूरत बनाते हुए हरित भविष्य के लिए अत्याधुनिक लाईटिंग समाधान प्रदान किए हैं। हमारी इस बड़ी उपलब्धि ने उद्योग में लीडर के रूप में हमारी स्थिति मजबूत की है, और इनोवेशन एवं सस्टेनेबल शहरी विकास की ओर हमारी प्रतिबद्धता को बल दिया है।”
प्रोजेक्ट के अंतर्गत सिग्निफाई ने अयोध्या में राम कथा पार्क, बटी बाबा, सिया राम पार्क, गुप्तार घाट, जमतारा घाट, गोंडा पुल, महाराणा प्रताप पार्क, मेरी माता मंदिर, राम पौड़ी, लक्ष्मण किला, सूर्य कुंड, अयोध्या एयरपोर्ट, और सुल्तानपुर रोड पर स्ट्रीट लाईट लगाईं। अयोध्या पूरी दुनिया में इस बात का जगमगाता उदाहरण पेश कर रहा है कि सोलर इनोवेशन किस प्रकार शहरों में परिवर्तन लाकर देश में नए मानक स्थापित कर सकता है।