मुंबई, महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और ब्रिटेन के प्रख्यात रॉकस्टार क्रिस मार्टिन ने शुक्रवार को श्री गाडगे महाराज विद्यालय में विद्यार्थियों से मुलाकात की। मशहूर रॉक बैंट कोल्डप्ले के मुख्य गायक मार्टिन यहां ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल ऑफ इंडिया-2016 में हिस्सा लेने आए हुए हैं और समारोह के क्यूरेटर भी हैं। राज्य मंत्रिमंडल की सदस्य पूनम महाजन और ग्लोबल सिटिजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ह्यूज इवान्स ने विद्यार्थियों से सचिन और मार्टिन का परिचय कराया। मुंबई के एमएमआरडीए ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस समारोह में कोल्डप्ले भी संगीत प्रस्तुति देगा।
ग्लोबल एजुकेशन एंड लीडरशिप फाउंडेशन के चेयरमैन शिव खेमका ने ग्लोबल सिटिजन इंडिया के सहयोग से स्कूल में 5-15 आयुवर्ग के 600 विद्यार्थियों को शिक्षा से जुड़ी वस्तुएं बांटीं। इसके अलावा प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एचपी ने बच्चों को शिक्षा में मदद देने के उद्देश्य से छह लैपटॉप दिए। ग्लोबल सिटिजन इंडिया के स्वच्छता, शिक्षा, लैंगिक समानता के अभियानों के समर्थन में सामाजिक कार्य करने वाले लोगों को समारोह में हिस्सा लेने के लिए 80 प्रतिशत टिकट मुफ्त में बांटे गए हैं।